स्पोर्टस डेस्क : Paris Olympics 2024 : मनु और सरबजोत ने सोमवार को 580 स्कोर बनाते हुए पदक के दौर मे प्रवेश किया, जहां उनका सामना दक्षिण कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होगा, जिन्होंने 579 का स्कोर बनाया। इसी स्पर्धा में भारत की रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी 576 स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रही।
Paris Olympics 2024: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम का है मुकाबला
मनु और सरबजोत की जोड़ी आज भारत की झोली में दूसरा पदक डालने उतरेगी। आत्मविश्वास की भरी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरे पदक की और कदम बढ़ाते हुए सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई।
Paris Olympics 2024: केंद्र ने मनु के पदक को बताया खेलो इंडिया की सफलता
सरकार ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने को खेलो इंडिया की सफलता बताया हैं। खेल मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार मनु भाकर को खेलो इंडिया के तहत करियर की शुरूआत की थी और जर्मनी और स्विट्जरलैंड में विदेशी कोच से ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। पेरिस ओलंपिक में खेलने गए सभी 117 खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के तहत ट्रेनिंग दी गई थी।
Paris Olympics 2024 : पिता ने कहा- “आपको इतिहास लिखना हैं”
रविवार को देश के लिए पहला पदक जीतने के चार घंटे बाद मनु की अपने परिवार से बात हुई। पिता ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद और शुभचिंतकों की कामना से यह अवसर मिला हैं आपको इतिहास लिखना हैं, जिस तरह आत्मविश्वास से प्रदर्शन किया हैं उसी तरह आगे भी करना। वहीं पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों से फोन पर बात करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।