Bihar Weather Today : पटना : बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त हवाएं अब प्रदेश के पूर्वी हिस्सों से होते हुए हिमालय की तराई और उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही हैं। इसके असर से राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाने और गरज-तड़क के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Bihar Weather Today : 24 जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। ये स्थिति आगामी 16 अप्रैल तक बनी रह सकती है। आमजन को सलाह दी गई है कि वे मौसम से संबंधित सतर्कता बरतें और खुले स्थानों पर रहने से बचें।
वाल्मीकि नगर में दर्ज हुई हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में 3.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अन्य जिलों में पूर्वी हवाओं के कारण मौसम सामान्य रहा, हालांकि तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Bihar Weather Today : तूफान, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में चल रही दक्षिण-पश्चिम दिशा की गर्म हवाएं जब उत्तर-पूर्व की ठंडी हवाओं से टकरा रही हैं, तब आंधी, ओलावृष्टि और तूफान की स्थिति बन रही है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इन हालातों में बिजली गिरने और जान-माल के नुकसान की भी आशंका जताई गई है।
गया बना सबसे गर्म शहर, पटना में भी चढ़ा पारा
शनिवार को राज्य के गया जिले में 37.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे अधिक रहा। पटना में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा। डेहरी को छोड़कर अधिकांश जिलों में तापमान में इजाफा देखा गया है।
Bihar Weather Today : प्रमुख जिले, जहां मौसम रहेगा सक्रिय
उत्तर बिहार : पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर
दक्षिण बिहार : गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर
मगध व सीमांचल क्षेत्र : पटना, नालंदा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल