भोपाल। PM Janman Awas Yojana: देश का पहला जन-मन आवास मध्य प्रदेश के शिवपुरी जनपद के कलोथरा गांव में भागचंद्र आदिवासी का बनकर तैयार हो चुका है। इसे मात्र 29 दिनों में बनाया गया है। अब आपके मन में सवाल आता होगा कि जन-मन आवास क्या है? आपने पीएम आवास का नाम सुना होगा लेकिन जन-मन आवास का नाम शायद नहीं सुना होगा, तो आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Janman Awas Yojana- देश में 1.60 लाख आवास होगा तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को जन-मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी।देश के 28 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों के 1.60 लाख आवास तैयार होना है। इसमें एक बनकर तैयार हो चुका है।
Janman Awas Yojana- मध्यप्रदेश के सीएम ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना पक्का आवास हो। इस संकल्प की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
Janman Awas Yojana- लाभुक भागचंद्र ने क्या कहा?
लाभुक भागचंद्र आदिवासी ने कहा कि उसे जन-मन आवास योजना के तहत कुल 2 लाख 31 हजार 890 रुपये मिले। इसमें आवास के सामग्री हेतु दो लाख रुपये, मनरेगा मजदूरी के रूप में 19,890 रुपये व 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए दिया गया।
पहले भागचंद्र ने पॉलीथीन से घेरकर घर बनाया था
भागचंद्र आदिवासी ने कहा कि पहले उनके पास घर नहीं था। ऐसे में जब बारिश होती थी तो बिना पन्नी (पॉलीथीन) के गुजारा नहीं होता था। बहुत बार तो आटा अनाज सब भीग जाता था। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका पक्का घर बनेगा लेकिन उनका सपना अब पूरा हो गया है।
अधिकारियों का भी रहा सहयोग भागचंद्र आदिवासी ने कहा कि इस घर को तैयार करने में अधिकारियों का भी अहम भूमिका रही। अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी, जिसके कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। फंड से लेकर सभी कागजी प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
Janman Awas Yojana- क्या है
15 नवंबर 2023 को बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। सरकार इस योजना पर करीब 24 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।इस योजना के अंतर्गत सरकार कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक और आर्थिक स्थितियों में सुधार करना चाहती है।
READ ALSO : क्यों मनाया जाता है होलिका दहन? जानिए तिथि और महत्व