Home » पोंजी घोटाला : चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, भारत से सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप

पोंजी घोटाला : चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, भारत से सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप

by Rakesh Pandey
Odisha Ponzi Scam, Scam odisha, Ponzi scam Lookout circular issued against Chinese national Guanhua Wang,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर : केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आव्रजन ब्यूरो (बीओआई) ने एक बड़े ऑनलाइन पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि एलओसी ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर जारी किया गया है।

बयान के अनुसार भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66-सी और 66-डी और ओपीआईडी अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला आधिकारिक धोखाधड़ी और फर्जी बैंक खातों, मुखौटा कंपनियों, फर्म एवं क्रिप्टो कारोबारियों के जटिल नेटवर्क का इस्तेमाल कर भारत से सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी से संबंधित अखिल भारतीय ऑनलाइन पोंजी घोटाले से जुड़ा है।

गुआनहुआ वांग (40) चीन के झेनजियांग राज्य में शिहु जिले के हांगझोउ शहर का निवासी है। वांग ने 2019 में बेंगलुरु के डिकेंसन रोड पर ‘बेटेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी स्थापित की थी। ईओडब्ल्यू ने भी दावा किया कि वांग फर्जी निदेशकों के माध्यम से बेंगलुरु स्थिति दो और कंपनियों गेमकैंप सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और बायरोंटेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का भी मालिक था।

ईओडब्ल्यू ने कहा कि वांग 2019 से 2020 के बीच छह बार भारत आया। ईओडब्ल्यू ने कहा कि भारत स्थित अपने सहयोगियों की मदद से वह काम कर रहा था और घोटाले को अंजाम दे रहा था। भारत स्थित उसके सहयोगी फर्जी बैंक खातों, मुखौटा कंपनियों, फर्म और क्रिप्टो कारोबारियों का प्रबंधन व व्यवस्था पर नजर रखते थे और वे जानी मानी शख्सियतों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर विज्ञापन भी प्रसारित करते थे।

शुरुआती जांच के अनुसार इस तरह के पैंतरे अपनाकर भारत से 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम की हेराफेरी की गयी। ईओडब्ल्यू ने उसकी कंपनी के खाते से करीब 70 लाख रुपये जब्त किये हैं और एफआईयू (वित्तीय खुफिया इकाई) को उसके अन्य खातों की विस्तृत जानकारी देने को कहा है।

Related Articles