Home » Railway Train Cancellation News : चक्रधरपुर व रांची डिवीजन में पावर ब्लाक, 10 दिनों तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

Railway Train Cancellation News : चक्रधरपुर व रांची डिवीजन में पावर ब्लाक, 10 दिनों तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

by Rakesh Pandey
14 Trains will be canceled
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : चक्रधरपुर और रांची रेल डिवीजन में पावर ब्लाक लेने के कारण टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें आगामी 6-16 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इस कारण लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, खासकर उन यात्रियों को जिन्हें पहले से ही टिकट बुक कराई थी।

इन ट्रेनों की सेवा रहेगी प्रभावित

रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक, टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस और टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें 6-16 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इसके साथ ही मेमू ट्रेन भी 7 से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी।

कौन ट्रेन कब से कब तक रहेगी रद्द

ट्रेन नंबर 18114: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (6-15 जनवरी तक रद्द)
ट्रेन नंबर 18113: टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (7-16 जनवरी तक रद्द)
ट्रेन नंबर 18601/18602: टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस (7-16 जनवरी तक रद्द)
ट्रेन नंबर 68036/68035: टाटा-हटिया-टाटा मेमू (7-12 जनवरी तक रद्द)
इसके अलावा, रविवार को भी कई अन्य ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:

रविवार को रद्द ट्रेनें

18601/18602: टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस – 5 जनवरी
13512/13511: आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस – 5 जनवरी
58023/58024: टाटा-बरकाकाना-टाटा एक्सप्रेस – 5 और 8 जनवरी
68055/68056: आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू – 5 और 8 जनवरी
58021/58022: खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर स्पेशल – 5 और 8 जनवरी
68005/68006: खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू – 5 जनवरी
18628/18627: रांची-हावड़ा-रांची – 7 और 12 जनवरी

यात्रियों को होगी परेशानी

इन ट्रेनों के लगातार 10 दिनों तक रद्द रहने से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर उन यात्रियों को, जिन्होंने पहले से ही अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर रखी है। इसके अलावा, पार्सल बुकिंग करने वालों को भी समस्याएं हो सकती हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के रद्द होने की जानकारी प्राप्त कर लें और वैकल्पिक व्यवस्था करें।

जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर और रांची डिवीजन में पावर ब्लाक के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें आगामी दिनों तक रद्द रहेंगी। इससे लाखों यात्री प्रभावित होंगे, जो पहले से ही यात्रा की योजना बना चुके हैं। रेलवे ने यात्रियों को उचित जानकारी और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करने की सलाह दी है।

Read Also- Tatanagar new train timings : टाटानगर से चलने वाली 24 ट्रेनों के समय 1 जनवरी से बदलेगा, जानें नया टाइम टेबल

Related Articles