Home » Jamshedpur News: चमाचम होंगी जनजातीय बहुल इलाकों की सड़कें, 30 जून तक चलेगा जनभागीदारी अभियान

Jamshedpur News: चमाचम होंगी जनजातीय बहुल इलाकों की सड़कें, 30 जून तक चलेगा जनभागीदारी अभियान

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : धरती आबा जनजातीय अभियान और पीएम जनमन योजना को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईटीडीए परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि 15 जून से 30 जून 2025 तक जनजातीय बहुल गांवों में विशेष जनभागीदारी अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी गांव या टोला सड़क निर्माण योजनाओं से वंचित न रहे। स्वास्थ्य सुविधा के तहत हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि आधार और राशन कार्ड में यदि कोई त्रुटि हो तो उसका समाधान 2 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि किसी को भी आयुष्मान भारत योजना से वंचित न रहना पड़े।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वंचित लाभुकों की पहचान कर उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए गए। दूरसंचार नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए अंचल अधिकारियों को भूमि अवरोध दूर करने को कहा गया।पर्यटन विभाग को ट्राइबल होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए गांवों को अधिसूचित करने का निर्देश मिला। वहीं, जेएसएलपीएस को महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें परंपरागत कौशल के आधार पर व्यवसाय शुरू कराने और उनके उत्पादों को बाजार से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े भूमि विवादों के समाधान और रिक्त पदों की शीघ्र नियुक्ति पर भी चर्चा हुई। सड़क परियोजनाओं में जनजातीय गांवों को प्राथमिकता देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने कहा कि नल-जल योजना की केवल फॉर्मल पूर्णता ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर घर में नल से नियमित जल आपूर्ति हो।

Read also – Jamshedpur NEET 2025: जमशेदपुर में ठेले पर सब्जी बेचने वाले का बेटा नीट 2025 सफल, मोबाइल कवर बेच कर की पढ़ाई

Related Articles