जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में महिलाओं से पर्स छीनने की घटनाओं का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में बिरसानगर करने वाला सौरभ झिंगन और सरजामदा के निधिर टोला निवासी रवि सुंडी हैं। लिखा-पढ़ी करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। डीएसपी विधि-व्यवस्था तौकीर आलम ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
दो दिनों में दो वारदातें, एक महिला घायल
5 जून को परसुडीह के प्रमथनगर में सुपर्णा नामक महिला से और 6 जून को हलुदबनी में मितु मुखर्जी से पर्स छीनने की घटनाएं हुई थीं। मितु मुखर्जी इस दौरान गिर पड़ी थीं और उन्हें गंभीर चोट भी आई थी। दोनों पीड़ित महिलाओं ने परसुडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर सरजमदा स्थित रवि सुंडी के किराए के मकान पर छापेमारी की, जहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मितु मुखर्जी का पर्स, विवो कंपनी का मोबाइल और 6,400 रुपये नकद बरामद किए हैं।
सौरभ झिंगन के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मामले
डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि मुख्य आरोपी सौरभ झींगन पर पहले से ही लूट और छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद ने किया।