Home » Railway Recruitment News : रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, आठ साल बाद ‘ट्रेन नियंत्रक’ के पदों पर सीधी भर्ती

Railway Recruitment News : रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, आठ साल बाद ‘ट्रेन नियंत्रक’ के पदों पर सीधी भर्ती

Railway Recruitment : युवाओं को रेलवे में करियर संवारने का एक सुनहरा अवसर फिर से मिल गया है। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद, रेल मंत्रालय ने ‘ट्रेन नियंत्रक’ (Train Controller) के महत्वपूर्ण पदों पर सीधी भर्ती फिर से शुरू करने की घोषणा की है...

by Anand Mishra
RRB recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : युवाओं के लिए रेलवे में अपना करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर फिर से मिल गया है। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद, रेल मंत्रालय ने ‘ट्रेन नियंत्रक’ (Train Controller) के महत्वपूर्ण पदों पर सीधी भर्ती फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

अब स्नातक युवा बन सकेंगे ‘ट्रेन नियंत्रक’

रेल मंत्रालय ने 25 जून को एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार, अब कंट्रोल विभाग में रिक्त होने वाले 60% पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यह भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के माध्यम से आयोजित की जाएगी और स्नातक स्तर के अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार निदेशक, दिलीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का स्वरूप और नाम क्या होगा, इस पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन इसकी घोषणा बहुत जल्द कर दी जाएगी।

Read also : एक से चार जुलाई तक गोरखपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द, तीसरी लाइन की कमीशनिंग का होगा काम

2017 में बंद हो गई थी सीधी भर्ती

गौरतलब है कि रेलवे ने 2017 में रेलवे ट्रैफिक अप्रेंटिस (Railway Traffic Apprentice) परीक्षा को बंद कर दिया था। इसके बाद से ही नियंत्रण विभाग में सीधी भर्ती भी रुक गई थी। तब से लेकर अब तक इन पदों को गार्ड, स्टेशन मास्टर और ट्रेन क्लर्क जैसे फीडर कैडर के कर्मचारियों से भरा जाता रहा है।

कार्यकुशलता में होगा सुधार

रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि इस नए सुधार से रेलवे को काफी फायदा होगा। प्रतिभाशाली युवा सीधे रेलवे के ‘ब्रेन सेक्शन’ यानी कंट्रोल विभाग में शामिल हो सकेंगे। इससे न केवल युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि ट्रेन संचालन की गुणवत्ता और कार्यकुशलता में भी महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिलेगा। परिपत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि बाकी 40% पद विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (Limited Departmental Competitive Examination – LDCE) और योग्यता आधारित पदोन्नति कोटा के तहत ही भरे जाएंगे। यह कदम रेलवे में योग्य और उत्साही युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और रेलवे में एक प्रतिष्ठित करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

Read also : रांची से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट के टायर में गड़बड़ी, उड़ान रद्द

Related Articles