Home » राज मिस्त्री की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या

राज मिस्त्री की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या

by Rakesh Pandey
Crime News, Dhanbad Murder Today, Raj Mistry brutally murdered with sharp weapon
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा डुमरिया टांड़ स्थित इकबाल मार्केट में किराए पर रह रहे राजमिस्त्री 60 वर्षीय सुभान अंसारी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को सबसे पहले उसके साथ काम करने वाले कुछ दिहाड़ी मजदूरों ने देखा था।

वह काम के लिए जब सुभान अंसारी को बुलाने गए तो देखा कि उसका शव खटिया में खून से लथपथ पड़ा है। जिसके बाद उसने इसकी सूचना मार्केट के लोग व पुलिस को दी। वहीं इस घटना के बाद दूसरे किराएदारों का कहना था कि मृतक के घर से रात भर टीवी चलने की आवाज आ रही थी।

कटा हुआ मिला सीसीटीवी का तार : हत्या की सूचना पर डीएसपी अरविंद बिन्हा, धनसार व बैंक मोड़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर मिली। जिस मार्केट में मृतक रह रहा था वहां सीसीटीवी भी लगा है। मगर उसका तार कटा हुआ मिला। मार्केट के संचालक ने बताया कि दो दिन पूर्व तक उन्होंने देखा था कि तार ठीक है मगर तार कब कट गया यह पता नहीं चल पाया।

पुलिस दूसरे सीसीटीवी से सबूत खंगालने में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं पुलिस हथियार की तलाश भी कर रही है। शव पर एक साथ कई वार किए गए है। पुलिस के अनुसार मौत अधिक खून बहने की वजह से हुआ है।

सुभान ने की थी दो शादी : राज मिस्त्री सुभान अंसारी मूलत: चिरुडीह का रहने वाला है। उसने दो शादी की थी। उसकी पहली पत्नी शैनु बेगम के तीन पुत्र सलाउद्दीन, बसीर अंसारी और तासिर अंसारी है। मंझला बेटा बसीर कलियासोल प्रखंड के असलिया पंचायत का सरपंच है। वहीं उसकी दूसरी पत्नी मेहरुन बीबी की दो बेटी जोया खान व नगमा परवीन है।

यह लोग वासेपुर में रहते है। पहली पत्नी के पुत्र बसीर का कहना है कि इन लोगों ने ही उसके पिता की हत्या करवा दी। वहीं दूसरी पत्नी की बेटी जोया का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उनके पिता डुमरियाटांड में रहते है। उन्हें यह जानकारी थी कि वह चिरुडीह में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे फिर वह लोग अपने पिता कि हत्या कैसे करवाएंगे। जोया ने कहा कि 13 जुलाई को उसने अपने पिता से फोन पर बातचीत की है। मुहर्रम में वह अपने गांव जाना चाहती थी।

Read Also : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे देवघर : मंदिर से अरघा हटाने को लेकर कही बड़ी बात

Related Articles