Home » Jharkhand Ramgarh police news : रामगढ़ में पुलिस ने किया कमाल, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

Jharkhand Ramgarh police news : रामगढ़ में पुलिस ने किया कमाल, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

by Rakesh Pandey
/ramgarh-police-recovered-lost-mobile-phones
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड में रामगढ़ जिले की पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए लाखों रुपये के मूल्य वाले 21 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों तक पहुंचाया है। यह कार्य न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि जनता और पुलिस के बीच भरोसे की एक मजबूत डोर भी बनाता है। मोबाइल वापसी के इस अभियान में जब मोबाइल धारकों को उनके डिवाइस वापस मिले, तो उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में संतोष साफ नजर आया।

तकनीक और तत्परता का मिला असर

रामगढ़ जिला के एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले में लगातार मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायतें आ रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की तकनीकी टीम को सक्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि कभी-कभी मोबाइल ऑन नहीं होता, जिससे लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल होता है, लेकिन टेक्निकल टीम लगातार निगरानी बनाए रखती है और जैसे ही मोबाइल ऑन होता है, उसका ट्रैकिंग प्रोसेस शुरू कर दिया जाता है।

मोबाइल ट्रैकिंग का प्रोसेस

मोबाइल गुम या चोरी होने पर पीड़ित शिकायत दर्ज कराता है।

शिकायत मिलने पर पुलिस मोबाइल नंबर या IMEI नंबर को सर्विलांस पर डालती है।

फोन ऑन होते ही उसकी लोकेशन ट्रेस की जाती है।

बरामद मोबाइल को सत्यापन के बाद उसके असली मालिक को सौंप दिया जाता है।

इस मौके पर मोबाइल प्राप्त करने वाली तनीषा सिन्हा ने कहा, ‘मेरा मोबाइल फोन गिर गया था। मैंने थाने में शिकायत दी थी, लेकिन मुझे नहीं लगा था कि वह मिल जाएगा। कुछ दिनों बाद पुलिस से कॉल आया कि मेरा मोबाइल मिल गया है। यह सुनकर मैं चौंक गई और खुश भी हुई। पुलिस ने जैसे व्यवहार किया, उससे पुलिस प्रशासन पर मेरा विश्वास और गहरा हो गया है’।

रामगढ़ पुलिस प्रदेश में सेवा देने में अव्वल

एसपी अजय कुमार ने यह भी बताया कि रामगढ़ जिले में आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ को लेकर भी पुलिस की प्रतिक्रिया राज्य में सबसे तेज रही है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ जिले में डायल 112 पर फोन करने के बाद औसतन 16 मिनट में पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंच रही है। यह पुलिस की तत्परता का प्रमाण है। यह प्रणाली ऐसे मामलों में भी कारगर साबित हुई है, जहां मोबाइल की चोरी के बाद तत्काल कार्रवाई से उसे रिकवर किया जा सका।

क्यों बढ़ रही है मोबाइल चोरी

मोबाइल फोन की चोरी या गुम हो जाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। कई बार लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर लापरवाही बरतते हैं, तो कभी चोर सक्रिय गिरोहों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल चोरी कर लिए जाते हैं। यही कारण है कि लोगों को अब अधिक सतर्क रहने और चोरी या गुम होने की स्थिति में तत्काल शिकायत दर्ज कराने की जरूरत है।

Read Also- Jharkhand News : गिरिडीह में सक्रिय कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, यूपी-बिहार का कुख्यात अपराधी फरार

Related Articles