Home » Ranchi Municipal Corporation : राजधानी में तीन और वेंडर मार्केट बनाएगा नगर निगम, एक का डीपीआर तैयार

Ranchi Municipal Corporation : राजधानी में तीन और वेंडर मार्केट बनाएगा नगर निगम, एक का डीपीआर तैयार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने को लेकर रांची नगर निगम हर स्तर पर तेजी से काम कर रहा है। एक के बाद एक नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। वहीं सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को वेंडर मार्केट बनाकर उन्हें बसाया जा रहा है, ताकि सड़कों के किनारे लगने वाला जाम खत्म हो सके। इस कड़ी में रांची नगर निगम शहर में तीन और वेंडर मार्केट बनाने जा रहा है। इससे सैकड़ों दुकानदारों को रोजगार स्थायी ठिकाना मिल जाएगा। रोड किनारे का जाम भी खत्म होगा। बता दें कि रांची नगर निगम की नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (एनयूएलएम) शाखा ने नए वेंडर मार्केट बनाने का प्रस्ताव दिया है।

सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास है खाली जमीन

निगम की तीन इलाकों में वेंडर मार्केट बनाने की योजना है। इसके तहत एचबी रोड स्थित सुरेंद्रनाथ स्कूल की बाउंड्री से सटे खाली जगह पर मार्केट बनाया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार हो गया है। वहीं दूसरा वेंडर मार्केट चुटिया थाना के बगल में और तीसरा मार्केट पुरुलिया रोड में बनाया जाना है। इन दोनों इलाके में जगह चिह्नित की जा चुकी है। जल्द ही इसका डीपीआर बनाया जाएगा। इसके बाद मार्केट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मोरहाबादी में मार्केट बनकर तैयार

नगर निगम ने मोरहाबादी में नया वेंडर मार्केट बनाया है। यहां मोरहाबादी स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन के पास वेंडर मार्केट का निर्माण पूरा होने को है। मोरहाबादी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को बसाने की तैयारी है। इससे मोरहाबादी में रोड पर दुकानें नहीं सजेंगी। इतना ही नहीं, सड़कें भी जाम मुक्त हो जाएंगी। मोरहाबादी मैदान में फिलहाल रोड किनारे सब्जी की दुकानें सज रही हैं। मार्केट बन जाने से दुकानों को मार्केट में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस मार्केट में 198 दुकानदारों के बैठने की व्यवस्था होगी। 4.8 करोड़ की लागत से इस मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है।

कोकर डिस्टिलरी मार्केट के कारण जाम में आई कमी

बता दें कि लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल के बीच सड़क किनारे लगने वाले नॉनवेज मार्केट को हटाकर उन्हें डिस्टिलरी पुल के पास बने नए वेंडर मार्केट में शिफ्ट कर दिया गया। दुकानों का शिफ्ट होना सड़क किनारे की सफाई और ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने में एक बेहतर कदम साबित हुआ। इसके साथ ही लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक सड़क किनारे अब मांसाहारी दुकानों का कोई अतिक्रमण नहीं दिखता।

वहीं सैकड़ों सब्जी वेंडर्स को भी मार्केट के ऊपर शेड बनाकर दुकानें आवंटित की गईं, ताकि अब सड़क पर सब्जी बाजार नहीं लगे। बता दें कि पास में ही बिरसा मुंडा समाधि स्थल है, जहां कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होते हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। इस बदलाव के कारण जाम की समस्या कम हो गई।

अटल वेंडर मार्केट में बसाए गए 600 दुकानदार

नगर निगम ने रांची यूनिवर्सिटी के पास में अटल वेंडर मार्केट का निर्माण कुछ साल पहले कराया। इसके बाद एक-एक कर अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर शहीद चौक और सर्जना चौक के 600 से अधिक दुकानदारों को मार्केट में बसाया है। इन दुकानदारों के वेंडर मार्केट में शिफ्ट कराए जाने के बाद अल्बर्ट एक्का चौक से भी काफी हद तक जाम से राहत मिली है। हालांकि अब भी कुछ दुकानदार रोड किनारे दुकान लगाकर कारोबार कर रहे है। लेकिन, स्थिति पहले जैसी नहीं है।

नागाबाबा खटाल से मिली राहत

राजभवन के पास नागाबाबा खटाल में भी सब्जी बाजार सजता था। इसके लिए नागाबाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट का निर्माण कराया गया। उसमें भी सैंकड़ों दुकानदारों को जगह दी गई। इससे वहां पर लगने वाला जाम खत्म हो गया। बेसमेंट से लेकर ऊपर तक सब्जी और फल की दुकानें लग रही हैं। सड़क खाली हो गई। इससे जाम की समस्या में कमी आई है।

Read Also- Jharkhand Weather :  झारखंड में शीतलहर का असर : IMD ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Related Articles