Home » ⁩रांची मंडल में 22 जुलाई से हाईटेक होगी डाक सेवा, APT प्रणाली से मिलेगी तेज और पारदर्शी सुविधा

⁩रांची मंडल में 22 जुलाई से हाईटेक होगी डाक सेवा, APT प्रणाली से मिलेगी तेज और पारदर्शी सुविधा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : झारखंड डाक परिमंडल अंतर्गत रांची मंडल में डाक सेवाओं को अत्याधुनिक और पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मंडल के सभी डाकघरों में 21 जुलाई को Advanced Postal Technology (APT) सॉफ्टवेयर लागू किया जाएगा, जबकि 22 जुलाई से यह नई प्रणाली पूरी तरह कार्यान्वित हो जाएगी।

यह जानकारी रांची मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को तकनीकी बदलाव की वजह से सभी डाकघर सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन 22 जुलाई से ग्राहकों को एक नई और बेहतर डाक सेवा का अनुभव मिलेगा।

पार्सल और रजिस्ट्री की ट्रैकिंग

APT सॉफ्टवेयर की खासियत यह है कि इसके माध्यम से पार्सल और रजिस्ट्री की सटीक ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग, शिकायत दर्ज करने की सुविधा, और फाइनेंशियल सर्विसेज की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। इससे न केवल आम जनता को तेज और पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी, बल्कि डाककर्मियों का काम भी सरल और दक्ष बन जाएगा। रूपक सिन्हा ने बताया कि इस तकनीकी बदलाव से manual work का बोझ कम होगा और automation की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। खासकर e-commerce parcels की डिलीवरी पहले से कहीं अधिक तेजी से की जा सकेगी, जिससे ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ेगी।

उन्होंने इसे Digital India मिशन को आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया और आम नागरिकों से 21 जुलाई को सेवा बंद रहने पर सहयोग की अपील की। साथ ही विश्वास जताया कि 22 जुलाई से लागू होने वाला APT सिस्टम रांची मंडल की डाक सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

Related Articles

Leave a Comment