रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सिकिदरी इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने एक मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 600 पेटी नकली शराब और 500 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस कार्रवाई में नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने वाले एक संगठित नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
घर को बनाया गया था फैक्ट्री, बड़ी मात्रा में बरामदगी
उत्पाद विभाग की रेड के दौरान जिस स्थान पर कार्रवाई हुई, वह एक आवासीय मकान था जिसे शराब निर्माण इकाई में तब्दील कर दिया गया था।
यह सामग्री हुई बरामद
600 पेटी ब्रांडेड नकली शराब,
500 लीटर अवैध कच्ची शराब,
600 से अधिक खाली बोतलें,
कई कंपनियों के ब्रांडेड रैपर और लेबल बरामद किए।
छापेमारी में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।
बिहार भेजी जा रही थी नकली शराब
प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह नकली शराब मुख्यतः बिहार के बाजारों में खपाई जा रही थी। आरोपी महंगे ब्रांड की बोतलों पर नकली रैपर लगाकर दोयम दर्जे की शराब भरते थे और उसे अवैध रूप से वितरित करते थे।
बॉटलिंग प्लांट की भी हो रही जांच
उत्पाद विभाग ने यह भी बताया कि जिस स्थान पर फैक्ट्री चलाई जा रही थी, उसके पास में ही एक बॉटलिंग प्लांट स्थित है। संदेह है कि उस प्लांट की भी इस अवैध गतिविधि में मिलीभगत हो सकती है। इस संबंध में अलग से जांच शुरू कर दी गई है।
उत्पाद आयुक्त ने दी जानकारी
उत्पाद आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और आगे भी ऐसे नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह संगठित अवैध कारोबार राज्य के लिए गंभीर चुनौती है, जिसे जड़ से खत्म करना हमारा उद्देश्य है।