बांदा : यूपी के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 12वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता -पिता खेत में काम करने गए थे, जिसके कारण वह घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया और उसने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। छात्रा ने इसका विरोध किया तो शख्स मारपीट पर उतर आया और मुंह बंद कर बलपूर्वक दुष्कर्म किया।
आरोप है कि आरोपी उसके साथ बेहद ही क्रूरता के साथ पेश आया। आरोपी पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि उसने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया। विरोध करने पर उसका सिर भी फोड़ दिया
बहरहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी दुष्कर्म कर रहा था, तब लड़की की चीख-पुकार सुनकर उसका छोटा भाई मौके पर पहुंचा, तो आरोपी ने उसका भी सिर फोड़ दिया।
उधर इस घटना के सामने आने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जनपद बांदा के थाना मटौंध की 12वीं कक्षा की दलित छात्रा के साथ मारपीट व बलात्कार की घटना की एफआईआर होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न होना अत्यन्त चिंतनीय और निंदनीय है। मुख्यमंत्री जी क्या आरोपी का नाम शिवम सिंह है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस मामले में एएसपी शिवराज ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसमें दुष्कर्म और एससीएसटी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।