चाईबासा: ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ के तहत महत्वपूर्ण स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान का आयोजन चक्रधरपुर (Chakradharpur ) में विभिन्न स्थानों पर किया गया। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस चेयरमैन सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पोड़ाहाट चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी के मार्गदर्शन में और नगर परिषद चक्रधरपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मछली बाजार, बाजार पोस्ट ऑफिस रोड, और बड़ा बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में किया गया, जहां स्वच्छता की विशेष आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

रेडक्रॉस के सदस्यों व आम नागरिकों ने हिस्सा
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा चक्रधरपुर द्वारा की ओर से चलाए गए इस अभियान में रेड क्रस के सक्रिय सदस्य प्रबीर प्रमाणिक, मनीष शर्मा, दीपक सिंह, गौरव कुमार, बिनोद भगेरिया, राजेश महतो, हिमांशु प्रधान एवं कई अन्य स्वयंसेवकों तथा स्थानीय नागरिकों ने अभियान में भाग लिया। सभी ने गंदगी हटाने, और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।
अपने क्षेत्र में छिड़काव के लिए नि:शुल्क ब्लीचिंग पाउडर
स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी वाले संवेदनशील स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। इसके साथ ही, जो नागरिक स्वयं अपने क्षेत्र में छिड़काव करना चाहते थे, उन्हें नि:शुल्क ब्लीचिंग पाउडर भी वितरित किया गया। इससे लोगों ने अपने चिह्नित स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया।
रेडक्रॉस ने की अपील ‘रविवार को दें समय’
रेडक्रॉस की अपील ‘रविवार को दें समय’ का भी लोगों पर सकारात्मक प्रभाव देखा गया। रेडक्रॉस उप जिला शाखा चक्रधरपुर ने आम नागरिकों से अपील की कि वे हर रविवार थोड़ा समय निकालें और अपने घर, गली व मोहल्ले की सफाई में योगदान दें। इसका मूल्य लक्ष्य बीमारियों से बचाव के लिए मच्छर मुक्त वातावरण अत्यंत आवश्यक है।