Home » Registration for XAT 2025: जैट ने अकादमिक वर्ष 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए, टॉप मैनेजमेन्ट संस्थानों के लिए गेटवे

Registration for XAT 2025: जैट ने अकादमिक वर्ष 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए, टॉप मैनेजमेन्ट संस्थानों के लिए गेटवे

by Rakesh Pandey
Registration for XAT 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Registration for XAT 2025: भारत की सबसे प्रख्यात राष्ट्रीय स्तर की एमबीए प्रवेश परीक्षाओं में से एक ज़ेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (जैट) ने जैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की है। 15 जुलाई 2024 से छात्र इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, वे जैट की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

डॉ राहुल शुक्ला, कन्वेनर एडमिशन्स, जैट ने कहा, ‘हम उम्मीदवारों को मैनेजमेन्ट में करियर बनाने के लिए ज़रूरी कौशल एवं ज्ञान प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं। 250 से अधिक कॉलेज एक्सएएमआई और जैट से जुड़े हैं और जैट का स्कोर स्वीकार करते हैं, ऐसे में यह परीक्षा छात्रों को मैनेजमेन्ट शिक्षा के लिए ढेरों अवसर प्रदान करती है।’

जैट छात्रों को एप्टीट्यूट, लॉजिकल रीज़निंग, लैंगवेज दक्षता एवं निर्णय निर्धारण क्षमता के प्रदर्शन का मौका देती है। 75 सालों से एक्सएलआरआई अखिल भारतीय परीक्षा के माध्यम से मैनेजमेन्ट शिक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान में अग्रणी रहा है।

Registration for XAT 2025: 2200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क

जैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाईट www.xatonline.in के ज़रिए ऑनलाईन भरे जा सकते हैं। आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए रु 2200 है। एक्सएलआरआई प्रोग्रामों का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को रु 200 प्रत्येक के अनुसार अतिरिक्त शुल्क देना होगा। भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड (रूपे/ वीज़ा/ मास्टर कार्ड/ मास्टरो), नेट बैंकिंग, आईएमपीएस या नकद के ज़रिए किया जा सकता है।

Registration for XAT 2025: 100 से अधिक शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

जैट 2025 का आयोजन देश के कई शहरों में किया जाएगा। इसके 100 से अधिक टेस्ट सेंटर मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, थिरूवनंतपुरम आदि में हैं।

 

read also:- KU Teachers Association: राज्य सरकार की दोयम नीति से त्रस्त शिक्षक विभागीय मंत्री से मिले

Related Articles