Home » Sahibganj News : साहिबगंज की ज्वेलरी दुकान में लूट : 4 किलो चांदी लूटी, पिस्टल लहराते नकाबपोशों ने की फायरिंग

Sahibganj News : साहिबगंज की ज्वेलरी दुकान में लूट : 4 किलो चांदी लूटी, पिस्टल लहराते नकाबपोशों ने की फायरिंग

by Rakesh Pandey
Jewellery -Shop -Loot
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jewellery Shop Loot : साहिबगंज : झारखंड में साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित कल्याणचक बाजार में बुधवार शाम अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में धावा बोल दिया। नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर न्यू दीपक ज्वेलर्स से करीब 4 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।

Jewellery Shop Loot : CCTV तोड़कर लूटे चांदी के आभूषण, विरोध करने पर मारपीट

घटना शाम लगभग 4.45 बजे की है, जब तीन बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधी दुकान के पास पहुंचे। उनमें से दो अंदर घुसे, जबकि बाकी चार दुकान के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे। दुकान में दाखिल होते ही एक अपराधी ने पिस्टल से CCTV मॉनिटर पर गोली मारकर उसे नष्ट कर दिया और फिर दुकान में रखे चांदी के गहनों को लूट लिया। विरोध करने पर दुकान मालिक अजीत शर्मा के साथ मारपीट भी की गई। लूट के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर तालझारी की ओर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

Kalyanchak Market Robbery : लूट के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना और तालझारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विक्रम कुमार और नितेश कुमार पांडे ने घटनास्थल की गहन छानबीन की। पुलिस को घटनास्थल के पास एक खोखा भी मिला है।

Jharkhand Crime News : लुटेरे जल्द होंगे गिरफ्तार : पुलिस

एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आसपास की दुकानों और घरों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी कर दी गई है।

Read Also- Jamshedpur Land Dispute : जमशेदपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों पर भारी पड़े दंपती, पड़ोसी के घर पर भी चलाए पत्थर

Related Articles