Home » Chaibasa Accident News : किरीबुरू में स्कूल बस हादसे का शिकार, चार बच्चे घायल

Chaibasa Accident News : किरीबुरू में स्कूल बस हादसे का शिकार, चार बच्चे घायल

Jharkhand News : घायलों को तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस से सेल अस्पताल किरीबुरू में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सेल किरीबुरू द्वारा संचालित स्कूल बस शुक्रवार को किरीबुरू-बेसकैंप मार्ग पर चुना घाटी में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार चार बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस से सेल अस्पताल किरीबुरू में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Chaibasa Accident News : घटना का कारण

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस बच्चों को लेकर बेसकैंप से किरीबुरू लौट रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। आशंका जताई जा रही है कि ब्रेक पाइप फट गया या ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर ढलने लगी।

चालक की सतर्कता

हालांकि, चालक की सतर्कता और समय रहते बस के रुक जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बस के रुकते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन समय पर एंबुलेंस पहुंचने और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Chaibasa Accident News : सड़क सुरक्षा की मांग

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि किरीबुरू-बेसकैंप मार्ग विशेषकर चुना घाटी का यह हिस्सा अत्यंत संकीर्ण है और सिंगल लेन सड़क होने के कारण दो वाहन आमने-सामने से गुजरने में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस सड़क पर यातायात के सुरक्षित संचालन के लिए प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है।

स्कूल प्रबंधन पर सवाल

इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और सेल प्राधिकरण पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई अभिभावकों ने यह चिंता जताई है कि नियमित वाहन चेकअप और सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

घायलों की स्थिति

सेल अस्पताल में इलाजरत सभी घायल बच्चों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें हल्की खरोंचें आयी हैं, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं है।

Read Also- Chaibasa Crime News : दहशत फैलाने के लिए गांव में की थी फायरिंग, पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Related Articles

Leave a Comment