Home » RANCHI NEWS: कृषि मंत्री ने किया भू संरक्षण कार्यालय और लाह केंद्र का निरीक्षण, इस बात पर हो गई नाराज

RANCHI NEWS: कृषि मंत्री ने किया भू संरक्षण कार्यालय और लाह केंद्र का निरीक्षण, इस बात पर हो गई नाराज

by Vivek Sharma
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया भूमि संरक्षण कार्यालय व लाह केंद्र का निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को भूमि संरक्षण कार्यालय रांची का औचक निरीक्षण किया। अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री ने कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति, कार्य संस्कृति और योजनाओं से संबंधित कार्य प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल की। भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक, तालाब के जीर्णोद्धार से संबंधित आए विधायकों के अनुशंसा पत्र को भी उन्होंने देखा।

इसके साथ ही ट्रैक्टर वितरण और पंपसेट वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकारी अनुदान पर लाभुकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का निर्देश दिया। विधायकों के द्वारा अनुशंसित योजनाओं का अधिकारियों के स्तर पर स्थल निरीक्षण में सुस्ती से मंत्री नाराज दिखी। उन्होंने विभाग के अधीन संचालित योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए टास्क दिया। साथ ही कहा कि विधायकों के द्वारा अनुशंसा पत्र का योजनावार समरी तैयार किया जाएगा।

योजना स्थल का निरीक्षण करें जेई-एई

उन्होंने कहा कि विभाग के जेई और एई अगस्त माह के अंत तक योजना स्थल का निरीक्षण हर हाल में पूरा करेंगे। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के समक्ष जांच प्रतिवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सितंबर माह में योजना से संबंधित सूची तैयार कर जिला उपायुक्त के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। मंत्री ने कहा कि अक्टूबर माह में काम की शुरुआत हो जानी चाहिए। योजना को समय सीमा के अंदर शुरू करने के लिए भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा राज्य भर के सभी जिलों को भी इससे संबंधित निर्देश जारी किया जाएगा।

लाह शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र भी पहुंची मंत्री

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की इसके बाद नामकुम के सिदरौल स्थित भगवान बिरसा मुंडा लाह मूल्य संवर्द्धन शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां प्रशासनिक भवन के साथ-साथ लाह गोदाम का निरीक्षण भी किया। लाह केंद्र में कच्चा लाह का संग्रहण के साथ-साथ प्रसंस्करण और किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है। मंत्री ने संस्थान में लाह प्रशिक्षण के लिए मौजूद उपकरण के रख-रखाव में लापरवाही देख उसमें सुधार लाने का निर्देश दिया है। लाह केंद्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षित करने की बात कही गई है, ताकि लाह उत्पादन में नई उपलब्धियों को हासिल किया जा सके।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची में अवैध ट्रेन टिकट के कारोबार का भंडाफोड़, 15 ई-टिकटों के साथ एक धराया

Related Articles

Leave a Comment