Home » T20 World Cup 2024: अमेरिका को सात विकेट से हरा भारत पहुंचा सुपर आठ में

T20 World Cup 2024: अमेरिका को सात विकेट से हरा भारत पहुंचा सुपर आठ में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: India Defeated America : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया और इसी के साथ सुपर-8 में अपना स्थान बना लिया है। पहले अमेरिका ने बल्लेबाजी करके भारत के सामने 111 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की नाबाद पारी ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया। वही सूर्या ने अर्धशतक भी बनाया। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हए कुल 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

India Defeated America : अमेरिका ने दिया था 111 रन का लक्ष्य

इससे पहले अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया है। अमेरिका के लिए नितीश कुमार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 रनों का पारी खेली। उनके अलावा स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। वही भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं उनके पास अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

India Defeated America : ग्रुप ए से भारत सुपर 8 में

वही आपको बता दे की भारत की ये लगातार तीसरी जीत है। वही इस बार अमेरिका को 7 विकेट से हर का सामना करना पड़ा। वही अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन अर्द्धशतक। वही अमेरिका की इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गया। अब अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबला अहम है। वही ग्रुप ए से भारत ने क्वालीफाई किया है।

Read Also-IND vs PAK: T-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराया

Related Articles