Home » Gorakhpur News: एसएसपी ने बदले छह थानों के थानेदार, अर्चना सिंह को मिली खजनी की जिम्मेदारी

Gorakhpur News: एसएसपी ने बदले छह थानों के थानेदार, अर्चना सिंह को मिली खजनी की जिम्मेदारी

ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार किसी महिला इंस्पेक्टर को थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार देर रात छह थानों के थानेदारों का तबादला कर दिया। बड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी ने पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के किसी थाने की जिम्मेदारी किसी महिला इंसपेक्टर को दी है। शहर के तिवारीपुर थाने की थानेदार अर्चना सिंह के ऊपर अब खजनी की जिम्मेदारी होगी। जयंत कुमार सिंह को झंगहा की जिम्मेदारी दी गई है।

हटाए गए खोराबार थानेदार

खोराबार के थानेदार नीरज राय को पद से हटा दिया गया है। उनपर महराजगंज जिले में विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप था। विवेचक के रूप में उन्होंने जिसे मृत बताया था, वह व्यक्ति जीवित मिला था। मामले में गलती साबित होने के बाद महराजगंज एसपी की ओर से कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा गया था। तबादला आदेश में उन्हें थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया है।

पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में महिला थानेदार

गौरतलब है कि कई थानेदारों को बदले जाने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। खिचड़ी का पर्व संपन्न होने के बाद हुए इस तबादले में पहली बार किसी महिला थानेदार की ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती देने के फैसले को बड़ा कदम माना जा रहा है। अब तक महिला थाने पर ही महिला थानेदार की पोस्टिंग की जाती रही है। हालांकि, शहर क्षेत्र के थाने तिवारीपुर में महिला दरोगा की पोस्टिंग पहले हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार किसी महिला इंस्पेक्टर को थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है।

इनका हुआ तबादला

थानेदारवर्तमान थानानया थाना
अर्चना सिंहतिवारीपुरखजनी
पंकज गुप्ताकैंपियरगंजतिवारीपुर
जयंत कुमार सिंहपुलिस लाइन झंगहा
इत्यानन्द पांडेयराजघाटखोराबार
सदानन्द सिन्हाखजनीराजघाट
राकेश रोशन सिंहझंगहाकैंपियरगंज

Read Also: Delhi Police : दिल्ली पुलिस ने नौकरी प्लेसमेंट घोटाले में तीन अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार किए

Related Articles