Home » प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल

प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल

by Rakesh Pandey
प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बहरागोड़ा/ प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र :  प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आत्म अनुशासन एवं समय की पाबंदगी ही इंसान को महान बनाती है। स्कूली छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी एवं लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं से आत्म अनुशासन व समयनिष्ठता सीखनी चाहिए। राज्यपाल गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला बहरागोड़ा स्थित टीपीएस डीएवी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल,

प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना का दंश झेल रही थी तब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने इसका वैक्सीन रिकॉर्ड समय में तैयार कर दिया। हमने न केवल देश के 130 करोड़ से अधिक लोगों को बल्कि दुनिया के कई देशों को भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया। पहले दूसरे देशों में तैयार वैक्सीन भारत आते आते 20 से 30 साल लग जाते थे। कोरोना काल में दूसरे देशों की मदद कर हमने अपनी प्राचीन गरिमा को प्राप्त किया। राज्यपाल ने कहा कि जीवन में भोजन वस्त्र एवं आवास के बाद शिक्षा का ही स्थान है।

प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल

समाज में बदलाव लाने के लिए शिक्षा के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीण इलाके में शिक्षा देने के लिए टीपीएस डीएवी विद्यालय की सराहना की। राज्यपाल ने बच्चों से समय का भरपूर उपयोग करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. दिनेश सारंगी, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष डा. बिनी सारंगी, जिला के एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी मनीष कुमार, डीएवी विद्यालय के ओम प्रकाश मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, आनंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री मोदी से अनुशासन एवं समयनिष्ठता सीखें छात्र : राज्यपाल,

READ ALSO : Parliament No Confidence Motion: आज PM मोदी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के आरोपों का देंगे जवाब, इधर राहुल गांधी पर संसद में फ्लाइंग किस देने का आरो

Related Articles