आज से 17 साल पहले यानी कि 24 सितंबर 2007 को भारत ने टी20 विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचा था, जिसकी भारत आज 17वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह टी20 विश्व कप मैच भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में जीता था। उस समय इस मैच की कप्तानी MS धोनी ने की थी, और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान को धोया था फाइनल में
टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल को और भी रोमांचक बनाया था हमारे प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने, जिसे इंडिया ने 4 रनों से हराया था, भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान 158 रनों के लक्ष्य के जवाब में 19.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 152 रन बना पाया।
“Man of the Match”
इस मैच में सबसे ज्यादा रन (75) की भागीदारी गौतम गंभीर ने दी, वहीं रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया था। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इरफान पठान और RP सिंह ने भारत के लिए तीन-तीन विकेट लिए थे, एवं जोगिंदर शर्मा ने दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिन्होंने मैच का अंतिम ओवर भी फेंका था। फाइनल मुकाबले में जोगिंदर ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक को आउट करके इंडिया की शानदार जीत सुनिश्चित की थी।
इन खिलाड़ियों का आखिरी मैच
टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने के बाद जोगिंदर शर्मा ने अपने T20 क्रिकेट के करियर को विराम दिया, यानी कि फाइनल मैच उनके लिए भारतीय क्रिकेटर के तौर पर आखिरी मैच था। वे अब हरियाणा पुलिस में DSP की पोस्ट पर हैं, हालांकि उन्होंने 2008 से 2012 तक चेन्नई सुपर किंग्स के अंडर IPL में खेला था। जोगिंदर के अलावा एक और खिलाड़ी थे जो 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उस टूर्नामेंट के बाद कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेला। वह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारत के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हैं।