Home » Tahawwur Rana Extradition : पालम एयरपोर्ट पर उतरा तहव्वुर का विमान, NIA मुख्यालय तक बना ग्रीन कॉरिडोर

Tahawwur Rana Extradition : पालम एयरपोर्ट पर उतरा तहव्वुर का विमान, NIA मुख्यालय तक बना ग्रीन कॉरिडोर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


नई दिल्ली : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की 7 सदस्यीय टीम विशेष विमान के जरिए भारत दिल्ली लेकर आ चुकी है। एनआईए अधिकारियों ने अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर सभी कागजी कार्रवाई और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। इसके बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया जा सका है। तहव्वुर राणा जिस स्पेशल विमान गल्फस्ट्रीम जी 550 से आया है वह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जब विमान लैंड हुआ तो एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचा एनआईए मुख्यालय

तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर थोड़ी देर पहले ही उतरा है, जहां से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए मुख्यालय लाया गया। एनआईए और दिल्ली पुलिस द्वारा एक विशेष ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट, आईबी और केंद्रीय सुरक्षाबल भी सतर्क रहे।

मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा

तहव्वुर राणा को अब मेडिकल जांच के बाद विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसकी न्यायिक हिरासत और पूछताछ की अनुमति मांगी जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो उसे तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है, जहां पहले से ही आतंकी मामलों में आरोपी कई संवेदनशील कैदी मौजूद हैं।

26/11 केस फाइल्स पहुंचीं दिल्ली, मुकदमे की तैयारी शुरू

राणा के भारत आगमन के साथ ही 26/11 हमले से जुड़ी जांच प्रक्रिया में एक बड़ी प्रगति हुई है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई हमले से जुड़े केस दस्तावेज और ट्रायल रिकॉर्ड अब दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत तक पहुंच चुके हैं। इससे अब राणा के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है।


कौन है तहव्वुर राणा?


तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जो 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का सहयोगी बताया गया है। अमेरिका की एक अदालत ने उसे पहले ही दोषी ठहराया था, जिसके बाद भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। अब तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई तेज हो चुकी है। उसकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण को मुंबई हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। एनआईए की अगुवाई में आगे की जांच और कोर्ट में पेशी से जुड़े सभी अपडेट्स पर नजर बनी हुई है।

Read also 26/11 Mumbai terror attack : तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमे में नरेंद्र मान बने सरकारी वकील, जानिए कौन हैं ये खास अधिवक्ता

Related Articles