Jamshedpur News : सावन माह की तृतीय सोमवारी को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से महारूद्राभिषेक कार्यक्रम श्रद्धा व भक्ति के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। यूनियन कार्यालय परिसर में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में शहर भर से हजारों आम व खास श्रद्धालु पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की अगुवाई यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने की। दोनों ने समस्त आगंतुकों का अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया।
विधिपूर्वक हुआ रूद्राभिषेक, मंत्रोच्चार से गुंजा माहौल
कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक अनुभवी पंडितों द्वारा विधिपूर्वक रूद्राभिषेक पूजा कराई गई। मंत्रोच्चार और जयघोषों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। गंगाजल, दूध, घी, चरनामृत, शहद, नारियल पानी आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। यूनियन के सभी पदाधिकारी और शहर के प्रमुख लोग भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन रहे।
भजन संध्या में भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु
रात्रि में आयोजित भजन संध्या में विनय बिहारी और बॉबी समेत अन्य गायकों ने शिव भक्ति गीतों से समां बांधा।
प्रस्तुत गीतों में –
“का लेके शिव के मनाई हो, शिव मानत अ नाही…”,
“ना सोना, ना चांदी के हार चाही, भोले बाबा दर्शन तोहार चाही…”
जैसे सुमधुर गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे।
विनय बिहारी द्वारा प्रस्तुत “देख ल शिव जी के सेना चलल बा, तीनों लोक में तहलका मचल बा…” गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस भव्य आयोजन में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी, आईआर हेड सौमिक रॉय, एचआर हेड प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजीव बंसल, डॉ. संतोष सहित कंपनी के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
साथ ही टिस्को वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, विधायक सरयू राय, कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, अमरप्रीत सिंह काले, पार्थो मुखोपाध्याय, शंभू सिंह समेत कई राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाबा धाम से जल लाकर की गई विशेष आराधना
महामंत्री आरके सिंह ने जानकारी दी कि यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर सभी लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
वहीं लौटकर जमशेदपुर में यह महारूद्राभिषेक और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर शिव आराधना की।