जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस के मौके पर सोमवार को टाटा स्टील (Tata Steel) में आयोजित एक कार्यक्रम में जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम हुआ। बारी-बारी से टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील की शुरुआत जमशेदपुर से हुई है। इसलिए जमशेदपुर पर टाटा संस का फोकस बना हुआ है। कंपनी के कर्मचारियों से लेकर कंपनी को और ऊंचा उठाने के लिए विचार चल रहा है। कई क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट की बात चल रही है। जमशेदपुर में भी इन्वेस्टमेंट होंगे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में भी लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
और बढ़ाई जाएगी उत्पादन क्षमता

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्टील की डिमांड बढ़ेगी। इससे टाटा स्टील (Tata Steel ) को मजबूती मिलेगी। ऐसे में टाटा स्टील को अपनी उत्पादन क्षमता और बढ़ानी होगी। इसके लिए कंपनी को कर्मचारी और सरकार का सपोर्ट चाहिए। एन चंद्रशेखर ने कहा कि टाटा स्टील ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और हमेशा कंपनी मजबूती से इन उतार चढ़ावों के बीच खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कंपनी दुनिया के वर्तमान आर्थिक हालात में मजबूत बनी रहेगी।
उत्पादन में लैटेस्ट तकनीक का करना होगा इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हर साल लागत कम की जाए। उत्पादकता लगातार बढ़ाई जानी चाहिए। इसके लिए हमें लगातार अपने उत्पादन में नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने के लिए हमें यूनियन और कर्मचारी का सपोर्ट चाहिए। उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार का भी सपोर्ट चाहिए। सरकार शुल्क को लेकर कंपनी की मदद करे। कंपनी भी स्टील उत्पादन के कई आयाम में इंवेस्ट करेगी।
सेंटीमेंट की वजह से गिर रहा है स्टॉक मार्केट
एन चंद्रशेखर ने कहा कि वह स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ नहीं बोल सकते। उन्होंने कहा कि स्टाक मार्केट सेंटीमेंट की वजह से गिर रहा है। स्टॉक मार्केट जल्दी स्थिर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में अभी टाटा स्टील की स्थिति मजबूत है। कंपनी लगातार उन्नति करेगी।
कई सेक्टर में निवेश कर रही कंपनी

उन्होंने कहा कि टाटा स्टील कई सेक्टर में इन्वेस्ट कर रही है। अभी गुजरात में एक सेमीकंडक्टर चिप्स प्लांट में इन्वेस्ट किया गया है। असम में भी एक प्लांट में इन्वेस्ट किया गया है। इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, डिफेंस से लेकर कई सेक्टर में चिप्स की बड़ी मांग है। बैट्री निर्माण में भी इन्वेस्ट किया गया है।
मेडिकल के क्षेत्र में भी इन्वेस्ट कर रही कंपनी
इसके अलावा टाटा स्टील मेडिकल के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील का फोकस ऐसी बीमारियों पर है जिनका भारत में इलाज नहीं है। कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, उनका पत्नी रुचि नरेंद्रन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Read also – JN Tata : एक खत ने बदला इतिहास, टाटा स्टील की प्रेरक कहानी पीएन. बोस की खोज बनी भारतीय इस्पात उद्योग की नींव