Home » Sewage Pumping Station : टाटा स्टील UISL ने 1000 KLD सीवेज पम्पिंग स्टेशन व सेप्टिक टैंक सफाई सेवा शुरू

Sewage Pumping Station : टाटा स्टील UISL ने 1000 KLD सीवेज पम्पिंग स्टेशन व सेप्टिक टैंक सफाई सेवा शुरू

किया शहरी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदमा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने अपनी सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर और एफिशिएंट सैनिटेशन सर्विसेज को और मजबूत करने के लिए 1000 KLD (किलोलीटर प्रति दिन) सीवेज पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और सेप्टिक टैंक सफाई सेवा की शुरुआत की।

उद्घाटन समारोह

इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सेवाओं के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया। इस मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा, जल एवं अपशिष्ट जल सेवाओं के महाप्रबंधक संजीव कुमार झा, टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल की वरिष्ठ नेतृत्व टीम और यूनियन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सीवेज पम्पिंग स्टेशन : स्वच्छता और पर्यावरणीय प्रभाव में सुधार

1000 KLD सीवेज पम्पिंग स्टेशन को वेस्टवॉटर मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य शहर की सीवेज ट्रीटमेंट फैसिलिटीज तक अपशिष्ट जल को कुशलतापूर्वक पहुंचाना, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना और हाइजीन स्टैंडर्ड्स को बढ़ाना है।

सेप्टिक टैंक सफाई सेवा

स्वच्छ और सुरक्षित समाधान 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली सेप्टिक टैंक सफाई सेवा खास तौर पर उन घरों के लिए शुरू की गई है। जो टाटा स्टील कमांड एरिया में आते हैं। लेकिन सीधे सीवर लाइन नेटवर्क से जुड़े नहीं हैं।

सेवा कैसे प्राप्त करें?

टाटा स्टील कमांड एरिया के निवासी 0657-66-46000 पर JUSCO सहयोग केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी और एक पेशेवर इन-हाउस टीम द्वारा चार्ज के आधार पर दी जाएगी। पर्यावरण-सुरक्षित निपटान विधि पर जोर यह सेवा न केवल टाइमली और एफिशिएंट सफाई सुनिश्चित करेगी, बल्कि इको-फ्रेंडली डिस्पोजल मेथड्स का भी पालन करेगी, जिससे पर्यावरणीय प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके।

टाटा स्टील यूआईएसएल का मिशन

क्लीन और ग्रीन सिटी टाटा स्टील यूआईएसएल का उद्देश्य शहरी स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना है। यह पहल कंपनी के क्लीन, ग्रीन और सस्टेनेबल फ्यूचर बनाने के मिशन से पूरी तरह मेल खाती है।

Read also – Jamshedpur Traffic Checking : सीसीटीवी कैमरे वाले स्थानों पर ही होगी ट्रैफिक चेकिंग, हटाए गए पांच चेकिंग प्वाइंट्स

Related Articles