मुम्बई: Tecno Phantom Ultimate कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में टेक्नो फैंटम अल्टीमेट स्मार्टफोन जोड़ा है। बता दें ये फोन रोलेबल फोन है यानी आप इसे रोल कर सकते हैं। हालांकि यह एक कॉन्सेप्ट डिवाइस है यानी ये खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि दूसरे कॉन्सेप्ट डिवाइस की तरह इसे बड़ा होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
टेक्नो ने रिवील किया अपना पहला रोलेबल वाला यूनिक फोन:
Tecno ने मोबाइल मार्केट में कई जबरदस्त स्मार्टफोन पेश किया है। ये साल कंपनी ने बेहद खास होने वाला है। कंपनी यूजर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करते आया है। चाहे बात कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन की हो, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में लॉन्च हुए टेक्नो फैंटम वी फोल्ड की।
Tecno Phantom V की खूबियां:
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप में 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.75 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 64MP प्राइमरी कैमरा और इंटरनल डिस्प्ले पर 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भी आ सकता है। फोन फास्ट चार्जिंग, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी होगी। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप की भारत में कीमत लगभग 50,000 रुपये होगी।
Tecno Phantom Ultimate हुआ रिवील:
अगर इस फ़ोन की बात करें तो यह एक रोलेबल स्मार्टफोन है। इस फोन में सिंगल ड्राइव मोटर सिस्टम दिया गया है, जिसके कारण यह केवल 1.3 सेकंड में अपने डिस्प्ले को 6.55-इंच से 7.11-इंच तक बड़ा कर देता है। कंपनी का कहना है कि दूसरे कॉन्सेप्ट डिवाइस की तरह इसे बड़ा होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। एक यूट्यूब वीडियो में दिखाया गया है कि डिवाइस में एक बटन टॉप होगा। एक बार दबाते ही डिवाइस बाईं ओर से अपना डिस्प्ले रोल आउट करना शुरू कर देगा। इसमें तीन अंगुलियों से स्वाइप जेस्चर करना होगा। फोन के पिछले हिस्से में एक्सटर्नल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
बता दें कि सैमसंग फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन सेगमेंट का एक बड़ा खिलाड़ी है। सैमसंग के पास फ्लिप और फोल्ड सीरीज के पांचवे जनरेशन को लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन अब सैमसंग को टेक्नो की तरफ से जोरदार टक्कर मिल सकती है। इससे पहले Tecno ने एक फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को लॉन्च किया था, जो सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन था। इसके बाद अब कंपनी स्लाइडर फोन लेकर आ रही है।
READ MORE: वीमेंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को जारी करनी थी अधिसूचना: IQAC सेल की बैठक बुलाकर मांगा प्रस्ताव