Home » मेटा अपने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ला रही है फ्लिपसाइड प्रोफाइल फीचर, जानिए इसकी खासियत

मेटा अपने इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ला रही है फ्लिपसाइड प्रोफाइल फीचर, जानिए इसकी खासियत

by The Photon News Desk
instagram New feature
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क, मुंबई/ instagram New feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्लिकेशन है। हर दिन करोड़ों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। इसका उद्देश्य इस सोशल साइट को अधिक फ्रेंडली और सुरक्षित बनाना है।

ऐसे में मेटा अपने करोड़ों  इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए फ्लिपसाइड (Flipside) फीचर लाने जा रही है। इस नए फीचर में यूजर्स कुछ खास लोगों के लिए अपने मौजूदा अकाउंट के साथ दूसरी प्रोफाइल भी क्रिएट कर सकेंगे। इसमें आप अपने रेगुलर अकाउंट की ही तरह फोटो, वीडियो को शेयर सकेंगे।

instagram New feature लाने की वजहें :

मेटा कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर हम सभी को गलत और भ्रामक मैसेजेस मिलते रहते हैं। विशेषकर, लड़कियों की पोस्ट पर ज्यादा भद्दे कमेंट देखने को मिलते हैं। लड़कों के मुकाबले लड़कियों को हर दिन गंदे मैसेजेस का सामना भी करना पड़ता है। कोई पोस्ट डाली नहीं कि सामने से भद्दे मैसेज आदि मिलने शुरू हो जाते हैं। इन सब परेशानियों से बचाने के लिए इंस्टाग्राम एक नए फीचर ला रही है और कई यूजर्स को ये नया फीचर मिल भी चुका है।

जानिए क्या है Flipside फीचर

इंस्टाग्राम के Flipside फीचर की बात करें, तो आप अपने वर्तमान अकाउंट के साथ ही  कुछ खास लोगों के लिए एक अलग प्रोफाइल बना पाएंगे। यानि बिना पुराने अकाउंट को खोए आप एक दूसरी प्रोफाइल बना सकेंगे, जिसमें आपका नाम, प्रोफाइल पिक्चर, रील, फोटो, पोस्ट आदि सब कुछ अलग होंगी। ये सब केवल वहीं लोग देख पाएंगे, जिन्हें आप इस प्रोफाइल में एड करेंगे।

ऐसे चेंज कर पाएंगे आप प्रोफाइल

अपनी नॉर्मल प्रोफाइल और खास लोगों के लिए बनाई गई प्रोफाइल के बीच आप एक बटन से स्विच कर पाएंगे, जो आपको प्रोफाइल पेज पर बॉटम में मिलेगा। अभी इंस्टाग्राम ने चुनिंदा यूजर्स को ही यह फीचर Flipside दिया है।  हालांकि, कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी के लिए इसे रोलआउट करेगी। ऐसे में लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इससे आप नेगेटिव लोगों से बचे रहेंगे।

READ ALSO : नाइट्रोजन गैस का प्रयोग कर अमेरिका में केनेथ स्मिथ को दी गई मौत की सजा

Related Articles