Home » एलन मस्क ने किया ऐलान, जल्द ही लॉन्च होगा एक्स का टीवी ऐप, यूट्यूब से होगा मुकाबला

एलन मस्क ने किया ऐलान, जल्द ही लॉन्च होगा एक्स का टीवी ऐप, यूट्यूब से होगा मुकाबला

by Rakesh Pandey
X TV App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क : एक्स के मालिक एलन मस्क youtube को टक्कर देने की तैयारी में हैं। (X TV App) वो जल्दी ही एक्स का टीवी ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं। एक्स X का टीवी ऐप काफी हद तक यूट्यूब टीवी ऐप जैसा ही होने वाला है। टीवी ऐप के जरिए एलन मस्क की प्लानिंग एक्स के वीडियोज को टीवी पर पहुंचाने की है।

एलन मस्क का मेगा प्लान

एलन मस्क एक मेगा प्लान बना रहे हैं, जिसके तहत सुपर ऐप सर्विस को पेश किया जाएगा। मतलब एक ऐप में सारी सुविधाएं मिलेंगी। अभी तक X एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिसे पेमेंट, कॉलिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप बनाने को लेकर एलन मस्क लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें एक ऐप में सभी सर्विसेज ऑफर की जाएंगी। पिछले अक्टूबर में एक्स ने चुनिंदा यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग सुविधा देने का ऐलान किया था। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ऑफर करने का ऐलान किया था।

पोस्ट कर दी जानकारी (X TV App)

एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट किया, “हम बस यही चाहते हैं कि लोग अपने बड़े टीवी स्क्रीन पर आराम से लंबे वीडियो देख सकें।” एक्स में यह बड़ा बदलाव आने के बाद यूजर्स अब बड़े वीडियो टीवी में सीधे देख पाएंगे। हालांकि, टीवी ऐप के लिए मोनेटाइजेशन को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम बस यही चाहते हैं कि लोग अपने बड़े टीवी स्क्रीन पर आराम से लंबे वीडियो देख सकें। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा कि लोग ‘अपने फोन से टीवी पर वीडियो चलाने के लिए ऐप्पल एयरप्ले का उपयोग कर सकते हैं।”

यूट्यूब से मुकाबला

एलन मस्क के इस ऐप का सीधा मुकाबला यूट्यूब से है। लेकिन, यहां टक्कर बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली। क्योंकि, सभी स्मार्ट टीवी में आपको पहले से ही यूट्यूब ऐप मिलता है। इसका बड़ा कारण यह है कि कई अन्य प्लेयर्स के मार्केट में आने के बाद भी टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल का दबदबा है।

READ ALSO: बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर हरियाणा में FIR, यूट्यूबर को पीटने का आरोप

Related Articles