जमशेदपुर : कपाली के ताजनगर निवासी शेख अफरोज का शव बुधवार डिमना लेक से बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि किसी ने शेख अफरोज की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
22 मार्च को घर से निकला था अफरोज
बताते हैं कि शेख अफरोज 22 मार्च को अपने घर से एसी के काम में जाने की बात बोलकर निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे कई जगह तलाश किया मगर, कोई फायदा नहीं हुआ।
बोड़ाम में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों ने बोड़ाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शेख अफरोज के परिजनों ने बताया कि वह लोग रोज डिमना लेक अफरोज को ढूंढ़ने आते थे। आज भी वह ढूंढ़ते हुए डिमना लेक आए तो देखा कि कुछ लोग लेक के पास खड़े होकर शव को देख रहे हैं।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इसके बाद शव को बाहर निकाला और शिनाख्त करने के बाद बोड़ाम थाना को इसकी सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है और पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Read also – Jamshedpur Homes : मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मत घबराएं, मानगो नगर निगम आएं