Home » बिजली विभाग की लापरवाही कहीं जान माल पर भारी न पड़ जाए

बिजली विभाग की लापरवाही कहीं जान माल पर भारी न पड़ जाए

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बिजली से इतनी लापरवाही जानलेवा हो सकता है। अगर समय रहते सिस्टम को सुधार नहीं गया तो अप्रिय घटना भी घट सकती है। जी हाँ हम बात कर रहे है मानगो डिमना मुख्य सड़क के मात्र पचास मीटर की दूरी में स्थित गुडरुभाषा न्यू कॉलोनी की, जहाँ बिजली के तार बांस के खंभे के सहारे है। बारिश होने पर बिजली के झटके बांस व सड़क में जमे हुए पानी के संपर्क में आना कोई बड़ी बात नहीं होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश होने पर अक्सर ऐसा होता है।

स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि आठ वर्षों से मोहल्ले में बिजली की सप्लाई बांस खंभे के सहारे है। कई बार बिजली विभाग में स्थानीय लोगों ने इस जानलेवा समस्या की शिकायत भी किया, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया। अंत में थक हार कर स्थानीय लोगों ने शिकायत करना ही छोड़ दिया ।

स्थानीय लोगों को इस बात का डर है कि कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है। स्थानीय निवासी हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विगत दिनों हो रही तेज बारिश के बाद घास चर रही एक गाय को बिजली का झटका इतना जोर से लगा कि वह छटपटा कर गिर गई । बारिश होने पर लोग बच्चों को सड़क सूखने तक बाहर नहीं जाने देते हैं ।

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि आठ वर्षों तक सीमेंट का पोल नहीं लगना बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शा रहा है । बिल्डरों के द्वारा जहां बहुमंजिला इमारत बनाई जाती है वहां विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर और सीमेंट का पोल लगा दिया जाता है लेकिन जहां रोज कमाने खाने वाले साधारण लोग जहां रहते हैं , वहां विभाग की नजर तब तक नहीं पहुंचती,जब तक कोई बड़ी घटना नहीं घट जाती ।

READ ALSO : JHARKHAND : साहिबगंज में हादसा: राजमहल के युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकराई, मौत

विकास सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी उपायुक्त के के साथ-साथ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सह जनरल मैनेजर को दी जाएगी । इस अवसर पर विकास सिंह,हरेंद्र प्रसाद,विश्राम शर्मा, राजा कुमार, राम इकबाल शर्मा, एस.सी.गोराई, बी.सी.महतो, एन सी महतो, हिमांशु महतो, मनोज शर्मा, सूरज कुमार सहित बस्तीवासी उपस्थित थे।

Related Articles