रांची : रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर रोड नंबर 13 स्थित एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। यहां, घर का ताला तोड़कर 20 से 25 लख रुपए के जेवरात और करीब एक लाख रुपए नगद चोर ले उड़े। इस मामले को लेकर संजय सेनापति ने जगन्नाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
अपने एफआईआर में संजय ने कहा है कि 24 दिसंबर को हुए परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर गए हुए थे। जब घर लौटे तो देखा बेडरूम में लकड़ी के कबड को तोड़कर 20 से 25 लाख के जेवरात गायब है। साथ ही वहां रखे एक लाख रुपए की भी चोरी कर ली गई है। चोरी किए गए जेवर में आठ सोने की चेन, पत्नी का मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात शामिल हैं। फिर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुड़ गई है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
चोरी करते हुए युवक को गार्ड ने किया पुलिस के हवाले
रांची के बूटी मोड़ स्थित निमार्णाधीन अपार्टमेंट में चोरी करते हुए एक युवक को गार्ड ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान अहमद करीम के रूप में की गई है। वह निमार्णाधीन अपार्टमेंट में चोरी करने पहुंचा था। इस दौरान गार्ड की नजर उसे पर पड़ गई। गार्ड को देखकर अहमद भागने लगा। भागने के क्रम में वह दूसरी मंजिल से गिर गया था जिससे वह घायल भी हो गया है। सदर थाना की पुलिस उसे कस्टडी में लेकर इलाज कर रही है। इस संबंध में अपार्टमेंट के प्रोजेक्ट मैनेजर ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाला धराया
बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान चुटिया निवासी सुभाष कुमार के रूप में की गई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी करता है। जानकारी के अनुसार, अशोक नगर स्थित पूर्व आईपीएस निर्मल कौर का बॉडीगार्ड उनके घर के बाहर बाइक लगाकर आवास में आराम कर रहा था। इस दौरान बाहर से चोर चोर चिल्लाने की आवाज आई। उसने बाहर जाकर देखा तो उसकी लाल रंग की मोटरसाइकिल को एक युवक पैदल ही लेकर जा रहा है। तभी आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया। इसके बाद उसे अरगोड़ा थाना को सौंप दिया गया।