नयी दिल्ली। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने महाराष्ट्र में 28.12 मेगावाट का हरित ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सान्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएसएमआई) के साथ साझेदारी की है। टीपीआरईएल की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने अपनी विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) टीपी अल्फा लिमिटेड के जरिए पावर डिलीवरी एग्रीमेंट (पीडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
टीपीआरईएल ने एसएसएमआई के साथ की साझेदारी
बयान में कहा गया है कि टीपीआरईएल ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के आचेगांव में 28.125 मेगावाट एसी (39.375 मेगावाटपी) कैप्टिव सौर संयंत्र की स्थापना के लिए एसएसएमआई के साथ हाथ मिलाया है।
कंपनी ये करने जा रही बदलाव :
संयंत्र से सालाना 6.1875 करोड़ इनिट (एमयू) बिजली का उत्पादन होने की उम्मीद है, जो एसएसएमआई की इस्पात विनिर्माण इकाई की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करेगी। इससे एसएसएमआई के कार्बन उत्सर्जन को सालाना 42,534 टन तक कम करने में भी मदद मिलेगी।
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष खन्ना ने कहा कि इन पहलों से लागत में कमी, कम उत्सर्जन, ऊर्जा सुरक्षा तथा स्थिरता आदि लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। सान्यो स्पेशल स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उनकी प्रतिबद्धता को पूरी करने में मदद मिलेगी।
READ ALSO : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचीं