जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के करीब संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक पुलिस पर गर्भवती महिला के साथ चेकिंग के दौरान बदसलूकी और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के कारण गोलचक्कर के आसपास लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। यह स्थिति लगभग आधे घंटे तक बनी रही।
घटना के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई और लोग सड़क से हटे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। उनका कहना था कि पुलिस को अपनी कार्रवाई में अधिक संवेदनशीलता और संयम बरतना चाहिए, खासकर महिलाओं के प्रति।
Read Also- Adityapur Suicide : आदित्यपुर में प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी