Home » जानिए ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के बारे में, जिसकी नियुक्ति की होगी जांच

जानिए ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के बारे में, जिसकी नियुक्ति की होगी जांच

by Rakesh Pandey
Trainee IAS Puja Khedkar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : Trainee IAS Puja Khedkar : ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इन दिनों बहुत चर्चा में हैं। चर्चा की वजह ये है कि महाराष्ट्र कैडर की इस अधिकारी की ज्वाइंनिंग से पहले ही सुविधाओं की मांग करना। खबरों में आने के बाद महाराष्ट्र शासन ने पूजा का तबादला पुणे से वाशिम के लिए कर दिया है। वहीं अब पूजा को लेकर कई सवाल भी खड़े होने लगे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा विवाद उनकी विकलांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर है।

Trainee Puja Khedkar: पिता राज्य सरकार में रह चुके हैं अधिकारी

वहीं पूजा खेडकर के बारे में बताएं तो उनके पिता दिलीप खेडकर राज्य सरकार में अधिकारी रह चुके हैं। वह रिटायरमेंट के बाद वो राजनीति में आ गए। अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी के टिकट पर अहमदनगर सीट से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें 13 हजार 749 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था।

Trainee IAS Puja Khedkar: मेडिकल के लिए छह बार नहीं आई थी पूजा

पूजा खेडकर यूपीएससी की परीक्षा में ओबीसी और दृष्टिबाधित अभ्यर्थी के रूप में शामिल हुईं थी। उन्होंने मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र भी जमा कराया था। वहीं यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने अप्रैल 2022 में मेडिकल जांच के लिए दिल्ली एम्स में पेश होने के लिए कहा था ताकि उनकी विकलांगता प्रमाणित की जा सके। लेकिन वो जांच के लिए उपस्थित नहीं हुई थी। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि छह बार किया। इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट जांच केंद्र की एमआरआई रिपोर्ट पेश की। लेकिन यूपीएससी ने उसे मानने से इनकार कर दिया।

यूपीएससी ने दी थी चयन को चुनौती

वहीं यूपीएससी ने पूजा खेडकर के चयन को सेंट्रल एडमिनस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में चुनौती दी। कैट ने 23 फरवरी 2023 को पूजा के खिलाफ फैसला सुनाया। इसके बाद पता नहीं किस वजह से पूजा की एमआरआई सर्टिफिकेट को स्वीकार कर आईएएस के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी गई।

Trainee IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र शासन ने LBSNAA से मांगी रिपोर्ट

पूजा खेडकर पर विवाद बढ़ता देख प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले में पुणे के कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। वहीं इसके अलावा आइएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाले संस्थान लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) ने महाराष्ट्र शासन से इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है। महाराष्ट्र शासन की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद एकेडमी अपनी रिपोर्ट यूपीएससी को भेजेगा।

Trainee IAS Puja Khedkar: क्यों चर्चा में आई पूजा खेडकर

वहीं बता दें कि पूजा खेडकर का नाम इस समय चर्चा में आ गया जब महाराष्ट्र शासन ने उनका तबादला पुणे से वाशिम कर दिया। उनके खिलाफ पॉवर के दुरुपयोग की शिकायत मिली थी। सरकार ने यह कदम पुणे के कलेक्टर डॉक्टर सुहास दिवासे की मुख्य सचिव को लिखी एक चिट्ठी के बाद उठाया था। वाशिम में पूजा को अतिरिक्त सहायक कलेक्टर बनाया गया है। वो वहां 30 जुलाई 2025 तक सेवा देंगी।

Read Also-पूर्व अग्निवीरों को अब बीएसएफ व सीआईएसएफ की भर्ती में मिलेगा 10% आरक्षण

Related Articles