NEW DELHI: साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल और सफदरजंग एनक्लेव थाना पुलिस ने सीनियर सिटीजन लेडी डॉक्टर से सड़क पर लूट मामले में दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दानिश उर्फ चिंटू और आशीष तनेजा उर्फ भतीजा के रूप में हुई है। दिल्ली, यूपी और पंजाब में छापेमारी कर इनके पास से छह गोल्ड चेन, चोरी की बाइक और वारदात में इस्तेमाल रेसर बाइक बरामद की गई। इनकी गिरफ्तारी से सात मामलों लूट, स्नैचिंग और ऑटो थेफ्ट का खुलासा हुआ।
25 जुलाई को हुई थी घटना
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 25 जुलाई को सफदरजंग एनक्लेव में ग्रीन फील्ड स्कूल के पास एक लेडी डॉक्टर से बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन छीनी ली थी। जब उन्होंने स्नैचर्स को पकड़ने की कोशिश की थी तो उन्हें धक्का देकर फरार हो गए थे। उसी दिन मुखर्जी नगर में भी स्नैचिंग की घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज से एक ही गैंग की संलिप्तता का पता चला।
जांच टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे बदमाशों का रूट ट्रेस हुआ। पुलिस ने पहले दानिश उर्फ चिंटू को पुल प्रहलादपुर से पकड़ा, जिसके पास चार सोने की चेन और बाइक मिली। पूछताछ में उसने आशीष तनेजा का नाम बताया, जिसे लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी के अनुसार दानिश के खिलाफ हत्या, लूट सहित 40 मामले दर्ज हैं और वह चिंटू गैंग चलाता है। आशीष के खिलाफ 14 मामले हैं। दोनों दिल्ली पुलिस के घोषित बदमाश हैं। इनसे सफदरजंग, मुखर्जी नगर, कालकाजी, अमर कॉलोनी और मयूर विहार के सात मामलों का खुलासा हुआ।