पलामू : पलामू जिले में सड़क लुटेरे बेलगाम हो गए है। जिसकी बानगी पांकी थाना अंर्तगत पांकी-बालूमाथ स्टेट हाइवे के कारीमाटी घाटी में देखने को मिली। जहां सड़क लुटेरों ने गुरुवार की रात दो दर्जन के करीब बड़े-छोटे वाहनों से जमकर लूटपाट की।
लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने ना केवल चालक व सवारों के साथ मारपीट की बल्कि एक 407 वाहन चालक के पैर में गोली भी मार दी। गोली चालक के दाया जांघ में लगी। घायल चालक मो़ मुर्तजा अंसारी रांची जिला के चान्हो थाना के पंडरी गांव का रहने वाला है।
जिसका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। जहां खबर लिखे जाने तक उसके जांघ से गोली को निकाला नहीं जा सका है। करीब आठ की संख्या में हथियारों से लैस लुटेरों ने रात दस बजे के करीब घाटी में सड़क पर ट्रक को खड़ा कर रखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने उस सड़क से गुजरने वाले चार-पांच ट्रक समेत छोटे यात्री, मालवाहक वाहनों से एक लाख से नकद, सोना-चांदी के आभूषण की लूट की। सूचना की जानकारी मिलने पर पांकी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के आने के पहले ही सड़क लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर जा चुके थे।
हालांकि लुटेरों के जाते ही कई वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर चलते बने। जबकि गोली लगने से घायल चालक मो़ मुर्तजा अंसारी को उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए पांकी सीएचसी भेज दिया था।
जहां उसका प्राथमिक उपचार कर एमएमसीएच रेफर कर दिया।पांकी थाना प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर दो-चार वाहन थे।
जिसमें सड़क पर खड़े ट्रक को हटाया गया। इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।
बाक्स : सब्जी को ढ़ोने का काम करता है मो़ मुर्तजा अंसारी
सड़क लुटेरों की गोली से घायल मो़ मुर्तजा अंसारी अपने वाहन से सब्जी को ढ़ाेने का काम करता है। वह गुरुवार को अपने 407 वाहन से पंडरी से मेदिनीनगर जा रहा था। जहां से उसको गोभी लेकर जमशेदपुर जाना था।
पांकी के रन्ने में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए उसने बालूमाथ होकर मेदिनीनगर जाने का रास्ता चुना। लेकिन जैसे ही वह कारीमाटी घाटी पहुंचा, वह सड़क लुटेरों की गिरफ्त में आ गया। उसने बताया कि गाड़ी को राेकते के साथ ही लुटेरों ने उसके पैर में गोली मार दी।
जिससे उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पीछे ओर ढल कर खड्ड में जा गिरी। उसके बाद सड़क लुटेरों ने उसको वाहन से उतार कर मारपीट किया। उसके पास से नगद दो हजार रुपया लूट लिया।