Home » Donald Trump : ट्रंप ने स्टील आयात पर लगाया 50 फीसद टैरिफ, कहा- हम चीन की घटिया स्टील के मोहताज नहीं

Donald Trump : ट्रंप ने स्टील आयात पर लगाया 50 फीसद टैरिफ, कहा- हम चीन की घटिया स्टील के मोहताज नहीं

by Rakesh Pandey
donald-trump-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पिट्सबर्ग स्थित US स्टील के मोन वैली वर्क्स-इरविन स्टील प्लांट में यह घोषणा की कि अमेरिका अब स्टील पर आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देगा।
ट्रंप ने अपने इस फैसले को अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम बताया। व्हाइट हाउस के अनुसार परिवर्तित नए शुल्क, आगामी हफ्ते से ही लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि US स्टील, अमेरिकी नियंत्रण में ही रहेगा।

US स्टील अमेरिकी नियंत्रण में ही रहेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में US स्टील प्लांट में यह कहा कि अमेरिका स्टील पर आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत करने जा रहा है। यह नया शुल्क अगले सप्ताह से लागू हो जाएगा। शुक्रवार को मोन वैली वर्क्स-इरविन स्टील प्लांट में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में उत्पादित स्टील अमेरिकी सरकार के नियंत्रण में ही रहेगा। यह घोषणा उस समय की गई है, जब जापान की कंपनी निप्पन स्टील और US स्टील के बीच एक साझेदारी हुई है। हालांकि साझेदारी के नियम और शर्तें अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

शंघाई की घटिया स्टील पर नहीं बनेगा अमेरिकी भविष्य

ट्रंप ने स्टील पर आयात शुल्क की बढ़ोतरी के संबंध में यह कहा कि हम इसे 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने जा रहे हैं, ताकि अमेरिका में स्टील इंडस्ट्री को और सुरक्षित किया जा सके। कोई इस नियम को बाईपास नहीं कर पाएगा। अमेरिका द्वारा स्टील आयात पर बढ़ा हुआ, 50 फीसदी आयात शुल्क आगामी 4 जून से लागू करने का फैसला लिया गया है। इससे स्टील से बने उत्पादों के मूल्य में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही ट्रंप ने चीन को अप्रत्यक्ष रूप से यह भी कहा कि अमेरिका का भविष्य शंघाई की घटिया स्टील पर नहीं बनेगा, बल्कि पिट्सबर्ग की मजबूती और ताकत से बनेगा।

Read Also- Hazaribagh Jail News : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की जेल में फंदे पर लटकी मिली लाश, आत्महत्या या हत्या में उलझा जेल प्रशासन

Related Articles