देहरादून : Uttarakhand landslide : उत्तराखंड में जगह-जगह बारिश के कारण लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच गुरुवार की रात को फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया, जहां मलबे में चार लोग दब गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। शुक्रवार की सुबह बचावकर्मियों ने मलबे में दबे चारों लोगों को मृत पाया।
चारों मृतक नेपाली नागरिक हैं और उनके शवों को डीडीआरएफ की टीम द्वारा रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने ये जानकारी दी है। इसके साथ ही बता दें कि रात को करीब 1 बजे हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया था, जहां लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया गया। हालांकि बचाव कार्य में बारिश लगातार खलल डाल रही थी।
Uttarakhand landslide : बारिश से हो रहा जान-माल का नुकसान
बता दें कि उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते जान-माल दोनों का नुकसान हो रहा है। चमोली जिले में भी भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राजमार्ग कई जगह बंद हो गया। कंचन गंगा, गुलाबकोटी, पागलनाला और छिनका में हाईवे बंद हो गया है। इन सभी जगहों पर चारधाम के यात्री फंसे हुए हैं। वहीं मार्ग को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। वहीं टिहरी में बारिश के चलते 15 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। डीडीआरएफ की टीम पर तीनधारा के पास मलबा-बोल्डर गिर गया है।