जमशेदपुर : गोविंदपुर क्षेत्र में शुक्रवार से जलापूर्ति सामान्य तरीके से होगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर समस्या को सुलझा लिया है। डीसी अनन्य मित्तल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को समस्या सुलझाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता सुनील कुमार गोविंदपुर जलापूर्ति प्लांट का संचालन करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से मिले। तय हुआ है कि एजेंसी को 2 महीने का पैसे का भुगतान जल्द विभाग की तरफ से किया जाएगा। शुक्रवार से एजेंसी जलापूर्ति शुरू कर देगी। गोविंदपुर में जलापूर्ति शुरू होने की जानकारी मिलने पर जनता में खुशी का माहौल है।
35000 घरों में ठप थी जलापूर्ति
गौरतलब है कि बुधवार से गोविंदपुर इलाके की जलापूर्ति ठप कर दी गई थी। लगभग 35000 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। इससे लोग परेशान थे। क्षेत्र के लोगों को पानी की तलाश में दूर दराज जाना पड़ रहा था। जेमिनी इंटरप्राइजेज का कहना है कि 12 महीने से उसको पेमेंट नहीं दिया गया है। उसका 2 करोड़ से अधिक रुपया पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर बकाया है। इसीलिए उसने जलापूर्ति रोक दी थी। जेमिनी इंटरप्राइजेज में जनवरी में भी जलापूर्ति रुकी थी। तब भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने वादा किया था कि जल्द ही बकाया दिया जाएगा। बकाया नहीं मिलने से ठेकेदार ने बुधवार को जलापूर्ति रोक दी थी।
डीसी के निर्देश पर रात को सक्रिय हुआ पेयजल विभाग
गुरुवार को दिनभर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी इधर-उधर के काम में बिजी रहे। कोई गोविंदपुर नहीं गया। अधिकारियों ने जलापूर्ति शुरू करने का कोई प्रयास नहीं किया। लेकिन गुरुवार की शाम लगभग 7:00 बजे डीसी अनन्य मित्तल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। तब जाकर विभाग सक्रिय हुआ। रात में ठेकेदार से बात हुई और उसे आश्वासन दिया गया कि दो महीने का बकाया उसे दिया जाएगा। शुक्रवार से जलापूर्ति शुरू की जाए। इसके बाद ठेकेदार ने शुक्रवार से जलापूर्ति शुरू करने की बात मान ली।
Read also – Govindpur Water Crisis : दूसरे दिन भी नहीं शुरू हुई जलापूर्ति, लोगों का फोन नहीं उठा रहे कार्यपालक अभियंता