Home » जैट के लिए 27 दिसंबर काे जारी हाेगा एडमिट कार्ड, परीक्षा 7 काे

जैट के लिए 27 दिसंबर काे जारी हाेगा एडमिट कार्ड, परीक्षा 7 काे

by Rakesh Pandey
XAT 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट ‎(XAT 2024) की परीक्षा सात‎ जनवरी 2024 को होगी। परीक्षा‎ दोपहर दो बजे से शाम 5.30‎ बजे तक चलेगी। परीक्षा जमशेदपुर समेत देश‎ के 79 शहरों में कंप्यूटर आधारित‎ परीक्षण (सीबीटी) मोड में ली जाएगी। जैट‎ के स्कोर के माध्यम से ‎एक्सएलआरआई जमशेदपुर व ‎दिल्ली कैंपस के अलावा चेन्नई‎ के लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ ‎बिजनेस मैनेजमेंट, सेंट जोसेफ ‎इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,‎ आईएमटी गाजियाबाद,‎ जीआईएम गोवा, श्री बालाजी‎ यूनिवर्सिटी, टीएएमपीआई ‎मणिपाल, एक्सआईएमबी ‎भुवनेश्वर समेत करीब 160 बिजनेस स्कूलों में‎ एडमिशन लिया जा सकता है।‎

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 दिसंबर काे अपलाेड किया जाएगा। छात्र इसे जैट की वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकेंगे। विदित हाे कि कैट के बाद जैट प्रबंधन संस्थानाें में दाखिला का सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा माना जाता है। (XAT 2024)

(XAT 2024) 1.35 लाख आवेदकों के भरा जैट का फॉर्म

एक्सएलआरआइ समेत देश की करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट में इस वर्ष रिकार्ड छात्र-छात्राओंने आवेदन किया है। आवेदकों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में 40% की वृद्धि दर्ज की गई। जैट 2024 के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 135,000 है। पिछले कुछ वर्षों में जैट के रजिस्ट्रेशन में संख्या के लिहाज से यह अभूतपूर्व वृद्धि है। जैट 2024 का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई को शुरू हुआ और 10 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुआ।

महिला आवेदकाें की संख्या बढ़ी:

इस बार जैट के लिए इस आवेदन करने वालाें की संख्या 1.35 लाख हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदन करने वालों में महिला उम्मीदवारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस साल कुल आवेदकों में 37 फीसदी महिलाएं हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 34 फीसदी था। ऐसे में महिला आवेदकों की संख्या में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ाेत्तरी हुई है। जैट के संयोजक प्रोफेसर राहुल शुक्ला ने कहा कि “जैट हमेशा विविधता का समर्थक रहा है, और हमारे परीक्षण का डिजाइन इसे दर्शाता है।

हमने अपने उम्मीदवारों को इस संदेश पर जोर दिया है, जो रजिस्ट्रेशन में इस ऐतिहासिक उछाल के पीछे प्रेरक कारकों में से एक हो सकता है। उन्हाेंने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए (XAT 2024) संस्थान की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी का परिणाम है कि आवेदन की संख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है ।

READ ALSO: जैक ने आकांक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 जनवरी तक बढ़ी

Related Articles