Home » एक्सएलआरआई में गायक शान ने गाया चांद सिफारिश जो करता हमारी…

एक्सएलआरआई में गायक शान ने गाया चांद सिफारिश जो करता हमारी…

by Rakesh Pandey
XLRI 40th maxi fair
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर | एक्सएलआरआई के छात्रों द्वारा आयोजित 44वें मैक्सी फेयर (XLRI 40th maxi fair) का समापन रविवार की देर रात हो गया। अंतिम दिन बॉलीवुड गायक शान ने ऐसा समां बांधा कि विद्यार्थी व दर्शक झूमने पर मजबूर हुए। तूने मुझे पहचाना नहीं, जाना तूने मुझे जाना नहीं..जैसे गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शान ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना .., दिल ने तुमको चुन लिया है.. वेलकम जैसे गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया।

XLRI 40th maxi fair

(XLRI 40th maxi fair)

वहीं जब उन्होंने तेरे नैना, मेरे नैनों से लागे रे.. और चांद सिफारिश जो करता हमारी..गीत पेश किया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जैसे जैसे गीत संगीत का सिलसिला आगे बढ़ा एक्सलर्स गीत संगीत की मस्ती में झूमते नजर आए ।

शान काे सुनने पहुंचे हजाराें लाेग:

बॉलीवुड के मशहूर गायक शान का क्रेज लाेगाें में देखने काे मिला। उनकी आवाज सुनने के लिए हजाराें की संख्या में लाेग XLRI पहुंचे। इसकी वजह से इंट्री ग्रेट के सामने लाेगाें की लंबी लाईन देखने काे मिली। आलम यह था की कड़ाके की ठंड में रात 10 बजे तक लोग अपने प्रिय गायक काे सुनने के लिए डटे रहे। वहीं इस दाैरान सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंधन किया गया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

READ ALSO: Tusu Mela : जमशेदपुर के गाेपाल मैदान में लगा टुसू मेला, 1 लाख से अधिक लाेग हुए शामिल

Related Articles