Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित प्रतिष्ठित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने वैश्विक स्तर पर प्रोफेशनल सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता एक्सेंचर के प्रतिनिधियों के एक्सएलआरआई परिसर के दौरे के दौरान संपन्न हुआ, जो दोनों संस्थानों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा। इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य उद्योग और शिक्षा जगत के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को बढ़ावा देना है।
क्या है एमओयू के मुख्य उद्देश्य
- छात्रों के लिए इंटर्नशिप, समर प्लेसमेंट, लाइव प्रोजेक्ट्स और पीपीओ (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) जैसे करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करना।
- संयुक्त रूप से शोध कार्य करना, केस स्टडीज का विकास करना और ज्ञान को आपस में साझा करना।
- उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित करना, विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं (वर्कशॉप) आयोजित करना और फैकल्टी का आपस में सहयोग बढ़ाना।
- कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम, नेतृत्व विकास कार्यक्रम और विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन करना।
- सीएक्सओ टॉक्स, कॉन्क्लेव्स और राउंडटेबल चर्चाओं के माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना।
- नवाचार और सतत विकास से जुड़े संयुक्त प्रयासों को प्रोत्साहित करना।
लीडरशिप टॉक में छात्रों को मिला मार्गदर्शन
एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद, टाटा ऑडिटोरियम में एक विशेष लीडरशिप टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें बीएम, एचआरएम और जीएपी प्रोग्राम के 1,000 से अधिक छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान लक्ष्मी चंद्रशेखरन और सुरेश नंदुरु ने “लीडरशिप इन ए डायनामिक एंड एआई-ड्रिवन वर्ल्ड” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आधुनिक नेतृत्व की चुनौतियों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यापार और मानव संसाधन रणनीतियों पर पड़ने वाले प्रभाव, कंसल्टिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की भविष्य की प्रवृत्तियों, करियर यात्रा, नेतृत्व मूल्यों और उद्देश्य-निर्देशित विकास के महत्व पर विस्तार से बात की। यह संवाद छात्रों के लिए उद्योग की अपेक्षाओं और नेतृत्व के व्यावहारिक पहलुओं को गहराई से समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
एमओयू के दौरान गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण समारोह में एक्सएलआरआई की ओर से निदेशक फादर एस. जॉर्ज, प्लेसमेंट एवं वित्त के प्रोफेसर प्रो. कनगराज ए, डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो, प्रो. सुनील सारंगी और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित थे। वहीं, एक्सेंचर का प्रतिनिधित्व सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीएचआरओ लक्ष्मी चन्द्रशेखरन और स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग ग्लोबल नेटवर्क के इंडिया लीड सुरेश नंदुरु ने किया। इस साझेदारी की पहल प्रो. कनगराज ए. के नेतृत्व में की गई, जबकि इसके समन्वय और कार्यान्वयन की जिम्मेदारी एक्सएलआरआई के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड-प्लेसमेंट रजनी रंजन ने निभाई। इस समझौते का मुख्य लक्ष्य शिक्षाविदों और उद्योग जगत के बीच एक मजबूत समन्वय स्थापित करना है।