Home » Jamtara Firing : जामताड़ा के मिहिजाम में कैटरिंग का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त हिरासत में

Jamtara Firing : जामताड़ा के मिहिजाम में कैटरिंग का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त हिरासत में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा: साइबर फ्रॉड के लिए कुख्यात जामताड़ा जिले में गुरुवार की देर रात एक 25 वर्षीय युवक की हत्या की घटना ने सनसनी फैला दी। हत्या की इस वारदात को गुरुवार की देर रात जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र में स्थित हांसीपहाड़ी रेलवे फाटक पास अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने सड़क किनारे झाड़ियों से पुलिस राहुल उर्फ़ लिफ्टी सिंह का शव बरामद किया है।

कनपटी पर सटाकर मारी गई थी गोली

पुलिस ने शव का मुआयना किया तो देखा कि राहुल सिंह को बिल्कुल करीब से कनपटी पर एक गोली मारी गई थी। वह मिहिजाम के कृष्णा नगर स्थित स्ट्रीट नंबर छह में अपनी दादी और बड़े भाई के साथ रहता था। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल सिंह कैटरिंग सर्विस का काम करता था।

मृतक राहुल उर्फ़ लिफ्टी सिंह

पत्नी से विवाद में दोस्तों पर पुलिस जता रही शक

घटना के पीछे के कारणों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में जो बातें छनकर आ रही हैं उनके हिसाब से पुलिस राहुल सिंह के दोस्तों पर शक जता रही है। स्थानीय पुलिस के अनुसार युवक की पत्नी पश्चिम बंगाल के कल्याणग्राम में रहती है। राहुल सिंह का पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार राहुल की पत्नी की बातचीत राहुल के एक दोस्त से होती रही थी। यह भी विवाद या हत्याकांड का कारण हो सकता है।

दो दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना के सिलसिले में पुलिस ने फिलहाल राहुल सिंह के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है। दोनों उसके साथ कैटरिंग सर्विस में ही काम करते थे। इनमें से ही एक दोस्त मृतक की पत्नी से अक्सर फोन पर बात करता था। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिनों पूर्व मृतक राहुल सिंह की पत्नी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया था।

घटना के समय तीनों दोस्त थे साथ

पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या पत्नी से चल रहे विवाद की वजह से ही गई है। फिलहाल पुलिस मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि बीती रात तीनों दोस्त मिहिजाम के एक लाज में आयोजित एक कार्यक्रम में कैटरिंग सर्विस का काम कर रहे थे। वहां काम खत्म होने के बाद देर रात को इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। तीनों दोस्त एक साथ कानगोई हांसीपहाड़ी की ओर बाइक से गए थे। उसके बाद ही गोली मारकर हत्या करने की बात कही जा रही है।

फारेंसिक टीम पहुंची, इकट्ठे कर रही सबूत

राहुल सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है। मिहिजाम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत इकट्ठे करने में जुटी है। इस संबंध में मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है। जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अभी तक दो युवकों को हिरासत में लिया जा चुका है।

Read Also- Ernakulam : मां ने खोले राज : टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में सिर डलवाया… 26वें फ्लोर से कूदा छात्र , मौत के बाद मना जश्न

Related Articles