Home » Birni Pandanakhurd Petrol Pump Road Accident : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत भाई जख्मी

Birni Pandanakhurd Petrol Pump Road Accident : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत भाई जख्मी

by Rakesh Pandey
Youth Dies Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिरनी : Youth Dies Road Accident :  रांची-देवघर मुख्यमार्ग पर बिरनी के पन्दनाखुर्द पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय रंजन कुमार यादव की मौत हो गई , जबकि उसका बड़ा भाई 21 सुमन कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसी थाना क्षेत्र हरिहरपुर निवासी मनोज यादव का रंजन पुत्र था।

रंजन बिरनी माडल स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।बड़ा भाई सुमन बीए का छात्र है। रंजन अपने बड़े भाई को पढ़ने के लिए कोलकाता जाने को मुंबई मेल पर चढ़ाने सरिया हजारीबाग रोड स्टेशन बाइक से जा रहा था। पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

बाइक पर सवार दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्वजन को मिलते ही पहुंचे और दोनों घायलों को बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। स्वजन ने दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद ले जा रहे थे। छोटा भाई रंजन ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। रास्ते से ही शव को स्वजन घर ले गए। घटना के बाद स्वजन के क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो गया।

Read Also-Jamshedpur school Bus Accident : जमशेदपुर के पोटका में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, चार छात्र गंभीर, टीएमएच में इलाजरत

Related Articles