चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के कोड़केल गांव में विगत रात्रि वज्रपात के चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देर रात गिरी आसमानी बिजली से गांव में जस्टिन मनोहर लुगुन के 3, किशोर भुईयां के 2, जनेथान भुईयां, मार्टिन भुईयां और दानियल भुईयां के 1-1 बैल ने तत्काल दम तोड़ दिया। सभी किसानों ने शुक्रवार को दिन भर अपने मवेशियों को खेत में घास चराया था, फिर शाम को सभी पशुओं को एक ही जगह खूंटे से बांध दिया था। देर रात अचानक तेज बारिश होने लगी। इसी बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी गिरी। दुर्भाग्यवश यह बिजली वहीं गिर गई, जहां आठों मवेशी बंधे थे।ठनका गिरते ही किसानों को अनहोनी की आशंका हो गई थी। जब बारिश हल्की हुई तो उन्होंने देखा कि सभी मवेशियों की मौत हो चुकी थी। इस तरह अपने मवेशियों की मौत से सभी किसान हतप्रभ और चिंतित हैं।

आपको बता दें कि 15 जून से मानसून का आगमन हो जाता है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही मानसून आने की भविष्यवाणी की गई है। मानसून आने से पहले किसान अपने खेत की जुताई-कुड़ाई करना आरंभ कर देते हैं। अब आठ मवेशियों की मौत से इन किसानों की खेती को लेकर परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर आपदा राहत के तहत अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की गई है।