रीवा : पति के साथ पिकनिक मनाने गई एक नवविवाहिता के साथ कुछ लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कथित घटना के बाद पुलिस ने अब तक 100 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। घटना मध्यप्रदेश के रीवा जिले की है। घटना के संबंध में शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हिमाली पाठक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को जिले के गुढ़ तहसील के एक पर्यटन स्थल के पास हुई थी।
महिला और उसके पति की उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष के बीच है। दोनों अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। यह जोड़ा सोमवार को घूमने के लिए गुढ़ के एक पर्यटन स्थल पर गया था, जहां यह दुखद घटना घटी। घटना के वक्त इन दोनों का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
पीड़िता के अनुसार उसके साथ दुष्कर्म करने वाले समूह में पांच लोग थे, जिनमें से एक के हाथ और छाती पर टैटू बना था। पुलिस ने इन सुरागों के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है और प्रारंभिक जांच के तहत 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस पीड़िता की पहचान गोपनीय रखने के लिए विशेष एहतियात बरत रही है। डीएसपी पाठक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पीड़िता और उसके पति ने गुढ़ पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इस आधार पर मंगलवार शाम सात बजे एफआईआर दर्ज की गई।
महिला के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित एक फव्वारे के पास पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस संभावित संदिग्धों को पकड़कर गहन पूछताछ कर रही है और फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटा रही है।
डीएसपी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत पांच अज्ञात व्यक्तियों पर गंभीर अपराधों में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। रीवा पुलिस का कहना है कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मामले में दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।