Home » Jamshedpur Crime : मेला जाने की जिद पर पति ने की पत्नी की हत्या, खून से सनी टांगी बरामद

Jamshedpur Crime : मेला जाने की जिद पर पति ने की पत्नी की हत्या, खून से सनी टांगी बरामद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय चंद्रमणि मुर्मू की उसके पति एस मुर्मू ने टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से खून से सनी टांगी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

मेला जाने की जिद बनी घटना का कारण

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी करनडीह में लगने वाले मेले में जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और पति गुस्से में आ गया। गुस्से में उसने टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही चंद्रमणि की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खून से सनी टांगी को जब्त कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

पारिवारिक विवाद या आवेश में हत्या?

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना अचानक हुए आवेश का परिणाम है या इसके पीछे कोई और गहरी वजह है। मृतका के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को समझा जा सके। जमशेदपुर में हाल के दिनों में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे जो एक चिंता का विषय है।

Related Articles