Home » Ghatshila Burudih : नववर्ष पर गुलजार हुआ बुरुडीह, मोहित हो रहे सैलानी

Ghatshila Burudih : नववर्ष पर गुलजार हुआ बुरुडीह, मोहित हो रहे सैलानी

by Rajesh Choubey
Burudih-Dam-Ghatshila-Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : जमशेदपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसा घाटशिला प्रखंड के कालचिती पंचायत अंतर्गत बुरुडीह डैम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। खूबसूरत वादियों की छटा देखने अक्टूबर से फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा व झारखंड के विभिन्न जिलों से पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। घाटशिला पहुंचने के लिए पर्यटकों को सड़क एवं रेल मार्ग की सुविधा उपलब्ध है। घाटशिला रेलवे स्टेशन से बुरुडीह डैम की दूरी 8 किलोमीटर तय करने के लिए ऑटो तथा यात्री वाहन की सुविधा है। पर्यटकों को ठहरने के लिए काफी संख्या में लॉज तथा रिजॉर्ट बने हैं। इसके अलावा पर्यटक धारागिरी जलप्रपात, बंगाल के साहित्यकार विभूति भूषण बंदोपाध्याय का आवास, स्वर्णरेखा नदी की कलकल धारा का आनंद लेने रातमोना, पांच पांडव, सूर्य मंदिर, फूलडुंगरी पहाड़ सहित अन्य पर्यटक स्थल देखने आ रहे हैं। इन सभी पर्यटक स्थलों की दूरी घाटशिला रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर से 15 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

नौका परिचालन शुरू नहीं होने से पर्यटक निराश

सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष नौका परिचालन को लेकर नीलामी करती है। इस वर्ष भी 8 लाख 27 हजार रुपया पर नोका परिचालन की नीलामी हुई। ग्रामीणों के विरोध के बाद से नौका परिचालन शुरू नहीं होने से काफी संख्या में पर्यटक नौका विहार के लिए बुरूडीह डैम आ रहे हैं। डैम पर नौका परिचालन शुरू नहीं होने से निराश होकर लौटना पड़ रहा। हालांकि नौका परिचालन समिति द्वारा प्रशासन को एक सप्ताह का दिया गया अल्टीमेटम पूरा होने के बाद निजी स्तर पर नौका परिचालन शुरू करने की बात कह रहे हैं।

पिकनिक स्पॉट के रिजॉर्ट भी तैयार

घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग 25 दिसंबर से पिकनिक मनाने आते हैं। झारखंड के आसपास जिले से भी काफी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। इसमें मुख्य रूप से बुरूडीह डैम, स्वर्णरेखा नदी मऊभंडार ग्रामीण क्षेत्र के कई रिजॉर्ट पूरी तरह तैयार हैं।

Related Articles